
Dakhal News

बारिश में रोज हो रहे हैं सड़क हादसे
मध्यप्रदेश में इस समय सरकार की अनदेखी और बारिश ने सड़कों की हालात खराब कर दी है | सड़कें ऐसी हैं की इन पर चलना और गाडी चलाना कठिन हो गया है पता नहीं कब हादसा हो जाए |
छतरपुर के सभी मुख्य मार्गों की हालत खस्ता है | लोग अपनी दुकानों पर बैठ बैठे सड़क तरफ मोबाइल का कैमरा करते नहीं हैं कि एकाद हादसा हो जाता है | सुनने में भले ही यह अजीब लगे लेकिन है शात प्रतिशत सत्य खराब रोड के कारण हादसा होना छतरपुर में अब आम बात है इस दृश्य को गौर से देखिये कैसे बचते बचाते वाहन चल रहे हैं | इस ऑटो चालक को भी लग रहा है की यह आसानी से इस सड़क को पार कर लेगा लेकिन यह क्या यह तो अटक गया | अटका ही नहीं ये पलट गया | लोगों ने जाकर ऑटो में बैठे लोगों को बचाया | ऐसा यहाँ अक्सर होता रहता है लेकिन जिनकी जिम्मेदारी सड़कों को ठीक करने की है | वो सोये हुए हैं जिसका खामियाजा आम लोगों को घायल होकर और हड्डियां तुड़वाकर उठाना पड़ रहा है |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |