दस दिवसीय गणेशोत्सव का समापन
ganpati visarjan

 

धूम - धाम से निकले चल समारोह

 

 

 

 दस दिवसीय गणेशोत्सव का समापन गुरुवार को अनंत चतुर्दशी चल समारोह और प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ हुआ | गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ और गणपति के जयकारों के साथ | हजारों की तादात में झाकिया निकाली  गई जहाँ एक तरफ घरों में लोगो ने गार्डन और बाल्टियों में छोटी मूर्तियों का विसर्जन किया |  वही नगर निगम ने भी जगह - जगह पानी से भरे बड़े पात्र सड़क किनारे रखे थे |  जिससे लोग अपनी सुबिधा अनुसार विसर्जन कर सके  | झाकियों में बैठे गणेश जी का विसर्जन शाहपुरा , प्रेमपुरा और बैरागढ़ के घाटों पर किया गया  |

 

 प्रतिमाएं भदभदा स्थित प्रेमपुरा, खटलापुरा, बैरागढ़ आदि घाटों पर भी विसर्जित की गई  | नगर निगम द्वारा शहर के सभी वार्डों के प्रमुख चौराहों व बड़े झांकी पंडालों समेत करीब 200 स्थानों पर प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए विसर्जन पात्र रखे  गए  | विभिन्न समाज व संस्थाएं ने भी विसर्जन पात्र रखें   रात से ही पंडालों में हवन पूजन शुरू हो गया था और सुबह से ही सड़कों पर गणपति बाप्पा के जयकारों के साथ लोग विघ्नहर्ता के विसर्जन के लिए निकल पड़े थे | 

 

Dakhal News 13 September 2019

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.