
Dakhal News

पेट्रोल टैंकर से टकराई बस ,8 लोग घायल
टैंकर ड्राइवर के अचानक ब्रेक लगा देने के कारण एक बस उससे टकरा गई | जिसमे आठ लोग घायल हो गए | ये सेंधवा से इंदौर जा रही थी |
सेंधवा से इंदौर जा रही ठाकुर ट्रेवल्स की बस ठिकरी के पास पेट्रोल टैंकर से टकरा गई | जिसमें 8 लोग घायल हो गए | घायलों को ठिकरी स्थित अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बड़वानी रेफर किया गया है | जानकारी के मुताबिक चौधरी ढाबे के पास आगे चल रहे कंटेनर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए जिससे यात्री बस उससे टकरा गई | घटना में बस का अगल हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और आगे बैठे यात्री घायल हो गए | घटना के बाद सभी यात्री घबरा गए थे | रास्ते से निकल रहे अन्य लोगों ने घायलों को बस से बाहर निकाला | लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी | इसके बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |