
Dakhal News

Cricket : रवि शास्त्री की सैलेरी बढ़ेगी ,
टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री के वेतन में करीब 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है। इसके बाद शास्त्री की सालाना इनकम करीब 10 करोड़ रूपए हो जाएगी। पिछले महीने ही शास्त्री का कॉन्ट्रेक्ट 2020 वर्ल्ड कप तक बढ़ाया गया है। शास्त्री के अलावा सपोर्ट स्टाफ की सैलरी भी बढ़ाने की तैयारी है। बता दें कि बी अरुण को गेंदबाजी कोच और आर श्रीधर को फील्डिंग कोच के रूप में बरकरार रखा गया है। इन दोनों को करीब 3.5-3.5 करोड़ रुपए सालाना वेतन मिलेगा। वहीं संजय बांगर की जगह विक्रम राठौर नए बल्लेबाजी कोच बनाए गए हैं। राठौर को ढाई से 3 करोड़ रुपए सालाना मिलेंगे। माना जा रहा है कि ये नए अनुबंध 1 सितंबर से लागू होंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई शास्त्री के सीटीसी (कॉस्ट टू कंपनी) में बढ़ोतरी करने पर विचार कर रहा है। बोर्ड द्वारा करीब 20 फीसदी का इजाफा करने का विचार है। यदि ऐसा होता है तो शास्त्री की सालाना सैलरी 10 करोड़ रूपए के करीब हो जाएगी। बोर्ड द्वारा इतना बड़ा पैकेज विराट, रोहित, जसप्रीत बुमराह जैसे टीम के ए ग्रेड के शीर्ष खिलाड़ियों को भी नहीं दिया जाता। इन खिलाड़ियों को बोर्ड द्वारा सालाना 7.7 करोड़ की सैलरी मिलती है।बता दें कि शास्त्री को फिलहाल करीब 8 करोड़ रुपए सालाना मिलते हैं।
दरअसल भारतीय टीम के मुख्य कोच पद के लिए पिछले दिनों हुए इंटरव्यू एक बार फिर शास्त्री को चुना गया। कपिल देव की अध्यक्षता वाली अंतरिम क्रिकेट सलाहकार समिति ने उन्हें कोच चुना। इस समिति में कपिल के अलावा शांता रंगास्वामी और अंशुमन गायकवाड भी शामिल थे। बोर्ड ने नए कॉन्ट्रैक्ट के साथ शास्त्री को उनकी मौजूदा सैलरी में 20 प्रतिशत बढ़ोतरी कर देने के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |