हरदा । मध्य प्रदेश के हरदा जिले में लव जिहाद पर टिप्पणी के मामले में टिमरनी थाने के हेड कॉन्स्टेबल जगदीश पांडव को लाइन अटैच कर दिया गया है। वहीं, थाना प्रभारी (टीआई) सुभाष दृश्यामकर को हटाकर थाने का प्रभार एसआई उदयराम चौहान को दिया गया है।
दरअसल, लव जिहाद की बात पर ग्रुप वॉट्सऐप चेट में हेड कॉन्स्टेबल जगदीश पांडव ने टिप्पणी की थी। इसको लेकर रविवार की रात भाजपा और हिंदू संगठन के लोगों ने करीब ढाई घंटे थाने परिसर में प्रदर्शन किया। उन्होंने ही टीआई को लाइन अटैच और हेड कॉन्स्टेबल को हटाने की मांग की थी। मामले को लेकर हरदा के पुलिस अधीक्षक शशांक ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हेड कॉन्स्टेबल पांडव को लाइन अचैट कर दिया है और थाना प्रभारी को हटा दिया है।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हेड कॉन्स्टेबल जगदीश पांडव ने लव जिहाद पर चर्चा के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणी की। इसके साथ ही वार्ड क्रमांक 1 और 2 के लोगों को हिंदुत्व को बढ़ावा न देने की बात कही। पांडव ने नगर पार्षद को लेकर भी नालियों की सफाई न होने जैसी टिप्पणियां की थीं। इसको लेकर लोग आक्रोशित हैं।
बताया जा रहा है कि दो बाइकों में टक्कर हो गई थी, जिसको हवलदार पांडव थाने लेकर गया था। उन्होंने एक पक्ष के व्यक्ति के लिए किसी भाजपा नेता की बात नही मानते हुए फोन पर बात करने से इंकार कर दिया था। जिसको लेकर पहली बार पूर्व विधायक संजय शाह के समर्थक भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश वर्मा एवं महामंत्री बसंत सिह राजपूत के साथ धरने पर बैठे थे।