
Dakhal News

किसान कलेक्ट्रेट में छोड़ गए दर्जनों गाय
फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं आवारा पशु
हरदा कलेक्ट्रेट में उस समय बड़ा अजीब नजारा था जब बड़ी संख्या में गायें पहुँच गईं | ऑफिस खुलने का समय हो रहा था | कलेक्ट्रेट कर्मचारियों ने तत्काल गायों को परिसर से बाहर निकाला |
गुरुवार सुबह हरदा कलेक्ट्रेट में अचानक दर्जनों गाय पहुंच गई | जिस वक्त गाय कलेक्ट्रेट ऑफिस के भीतर घुसी, उस समय वहां कोई नहीं था | कुछ देर बाद जब लोग पहुंचे तो परिसर में दर्जनों गायों को देखकर हैरत में पड़ गए | किसी को कुछ समझ ही नहीं आया कि, अचानक कैसे इतनी सारी गाय कलेक्ट्रेट के भीतर दाखिल हो गईं | इसके बाद चपरासी ने गायों को परिसर से बाहर निकाला और पूछताछ शुरू कि तो ये पता चला कि इन गायों को किसान यहां लेकर पहुंचे थे | हरदा इलाके के किसान लंबे वक्त से आवारा पशुओं से परेशान हैं | आवारा पशु इनकी खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं |कलेक्टर को कई बार इसकी शिकायत की, लेकिन जब हल नहीं निकला तो किसानों को मजबूरी में ऐसा कदम उठाना पड़ा |कलेक्ट्रेट ऑफिस में गायों को लाने से पहले ये किसान इन्हें कांजी हाउस लेकर भी गए थे | मगर वहां इन्हें रखने की जगह ही नहीं थी ऐसे में किसान सभी पशुओं को कलेक्ट्रेट ले आए |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |