
Dakhal News

युवती ने आत्मघाती कदम उठाने की दी चेतावनी
जेल विभाग में पदस्थ एक युवति ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं | छेड़खानी जैसे संगीन मामले में युवति के शिकायत दर्ज कराने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया आरोपियो द्वारा युवती को लगातार धमकी देकर प्रताडित किया जा रहा है | जिससे परेशान युवती न्याय की आस लिए पुलिस के आला अधिकारियों के चक्कर काटने पर मजबूर है | युवति ने न्याय नही मिलने पर आत्मघाती कदम उठाने की चेतावनीभी दी है |
सागर में एसपी कार्यालय के चक्कर काट रही यह युवती जेल विभाग मे पदस्थ पुलिस प्रहरी है | युवतिका आरोप है की 6 जून को मुरैना के रहने वाले रवि शर्मा अवधेश शर्मा और रामनिवास शर्मा ने एक मामले मे विश्वविद्यालय उसे चर्चा के लिए बुलाया था | जहाँ कुछ दूरी पर एकांत मे ले जाकर आरोपी द्वारा युवती से दुर्व्यवहार कर जान से मारने की धमकी दी गई | बड़ी मुश्किलें से वह वहाँ से इन लोगो की गिरफ्त से निकल अपने घर पहुँची युवती इस धटना से इतनी सहम गई थी की डर के कारण उसने किसी को कुछ नही बताया | पर आरोपियो द्वारा लगातार उसे अलग अलग नंबर से फोन कर धटना को लेकर धमकाया जाने लगा जिसके चलते उसने अपने मंगेतर को इसकी जानकारी दी | और कुछ दिनों बाद धटना की रिपोर्ट का आवेदन थाना सिविल लाइन मे दे दिया उप निरीक्षक वर्मा ने शिकायत को फर्जी बता उसका आवेदन फाड़ कर फेक दिया | जिसके बाद इस मामले में आई जी के पास गुहार लगाई गई बाद में सिविल लाइन थाना पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला तो कायम कर लिया पर विवेचना के नाम पर थाना पुलिस द्वारा टालमटोल कर अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है | पीड़िता के मुताबिक इस मामले में आरोपियों में से एक व्यक्ति चंबल रेंज की कमिश्नर का रिश्तेदार है | जिसके चलते पुलिस इस मामले में कार्रवाई करने से किनारा कर रही है |
पीड़िता के मुताबिक इस सिलसिले में उसके द्वारा कई बार पुलिस अधीक्षक से भी न्याय की गुहार लगाई गई | पर मामला हाई प्रोफाइल लोगों से जुड़े होने के कारण कोई कार्यवाई नहीं की गई आरोपियों की हौसले बुलंद है और वह पीड़ित पर दबाव बना उसे परेशान कर रहे | पीड़िता ने इस मामले में आरोपियों द्वारा उसके कुछ फोटो को भी वायरल कर उसे बदनाम करने का आरोप लगाया है| जिसके चलते वह मानसिक रूप से परेशान है | और मामले मे आरोपियो के खिलाफ जल्द उचित कारवाई नही किए जाने पर आत्मघाती कदम उठाने की बात कह रही है वही इस मामले में एडिशनल एसपी राजेश व्यास ने युवति के पुलिस पर दबाव के तहत कार्रवाई नहीं करने के लगाए जा रहे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है | उनका कहना है की मामले में पुलिस की विवेचना जारी है | जहां जल्द ही इस मामले मे नियमानुसार कारवाई होगी |
Patrakar amitabh upadhyay
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |