
Dakhal News

इंदौर पहुंची सपना चौधरी ने एक्ट्रेस संग किया डांस
कहा मैं कभी कांग्रेस में नहीं रही
डांसर सपना चौधरी इंदौर में टीवी एक्सट्रेस सारिका बहरोलिया के साथ डांस करती नजर आयीं | वे सारिका के टीवी सीरियल का प्रमोशन करने पहुंची थीं |
मशहूर डांसर सपना चौधरी गुरुवार को इंदौर पहुंची, यहां वे एंड टीवी पर शुरू होने जा रहे टीवी सीरियल 'गुड़िया हमारी सभी पे भारी' के प्रमोशन के लिए आईं थीं इस दौरान सपना ने शो की कलाकार सारिका बहरोलिया के साथ 'तेरी आंख्या का यो काजल' गाने पर जमकर डांस किया | डांस और मस्ती के बाद उन्होंने टीवी सीरियल के बारे में बात की और पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा मैं कभी कांग्रेस में नहीं रही |
Patrakar Shafali Gupta
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |