
Dakhal News

6 सप्ताह तक मैदान से रहेंगे दूर
भारतीय क्रिकेट टीम के धुआंधार बल्लेबाज सुरेश रैना की शुक्रवार को घुटने की सर्जरी हुई | उन्हें इस चोट से उबरने में छह सप्ताह का समय लगेगा | रैना के फैंस ने दुआयें मांगी हैं | फैंस का कहना हैं की जल्द रैना ठीक हो और मैदान में आकर हमेशा की तरह धुआंधार बल्लेबाजी करे |
BCCI ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर रैना का हॉस्पिटल का फोटो पोस्ट करते हुए रैना की सर्जरी की जानकारी दी | BCCI ने बताया कि रैना को पिछले कुछ महीनों से घुटने में परेशानी हो रही थी | इसके चलते उनकी सर्जरी की गई | सर्जरी सफल हुई और रैना को रिकवरी के 4 से 6 सप्ताह रिहैबिलिटेशन से गुजरना होगा | बोर्ड उनके जल्दी फिट होने की कामना करता है | 32 वर्षीय रैना ने 30 जुलाई 2005 को दाम्बुला में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच से इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी | रैना ने अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच लीड्स में 17 जुलाई 2018 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था | उन्होंने 18 टेस्ट मैचों में 53.14 की औसत से 768 रन बनाए | वे 226 इंटरनेशनल वनडे मैचों में 35.31 की औसत से 5615 रन और 78 टी20 मैचों में 29.18 की औसत से 1605 रन बना चुके हैं | रैना इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 62 विकेट ले चुके हैं |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |