
Dakhal News

हॉरर सीरियल देख बच्ची ने लगाई फांसी
मोबाइल टीवी पर हॉरर सीरियल या मूवी देखना बच्चों के लिए घातक होता जा रहा है | हॉरर सीरियल देखने के बाद एक 12 साल की बच्ची के फांसी लगाकर जान देने की दर्दनाक घटना सामने आयी है | हॉरर सीरियल देखने के बाद फांसी लगाकर जान देने की घटना से क्षेत्र के लोगों में सनसनी फ़ैल गई | घटना छतरपुर के ईशानगर थाने के पनौठा गांव की है जहाँ एक बारह साल की बच्ची ने हॉरर सीरियल देखने के बाद फांसी लगाकर जान दे दी | घटना उस समय हुई ,जब 12 साल की अंजली के माता पिता बाजार गये थे | घर पर अंजली और उसकी एक छोटी बहन थी | मोबाइल टीवी पर हॉरर सीरियल देखने के बाद अंजलि तौलिये का फांसी का फंदा बनाकर झूल गई | बहन को फांसी पर झूलते देख छोटी बहन बाहर आई और पडोस के लोगो को बताया लेकिन तब तक अंजली की मौत हो चुकी थी | मृतिका के पितापुलिस ने अंजली का पोस्टमार्टम कराकर परिजनो को शव सौंप दिया है | घटना के बाद से ही परिवार सदमे में है | लेकिन यह खबर सीख देने वाली है कि मोबाइल पर सीरियल या फिर गेम देखकर बच्चे किस हद तक विचलित हो सकते है | इससे पहले भी कई ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं | जिसमे मोबाइल गेम के चलते कई बच्चों ने अपनी जान गवाई है | ऐसे में परिजाओं को बच्चों के प्रति सजग रहने की जरूरत है |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |