
Dakhal News

खराब सड़क बनी हादसे की वजह
एमपी के दमोह में उस वक्त एक बड़ा हादसा टल गया जब अचानक एक चलती बस से टायर निकल गए | जब यह हादसा हुआ बस रफ़्तार में नहीं थी | लेकिन गनीमत यह रही की इस घटना में मुसाफिरों को ज्यादा चोटें नहीं लगीं |
दमोह में एक बड़ा बस हादसा उस वक्त टल गया, जब तेजगढ़ से तेंदूखेड़ा की तरफ जा रही यात्री बस के दो पहिए खुल गए | गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई | हादसा पीडराई पाजी के पास हुआ, जब अचानक तेज रफ्तार बस की एक तरफ के दोनों टायर खुल गए | जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस वक्त बस की रफ्तार ज्यादा नहीं थी | वरना बड़ी जनहानि हो सकती थी | हादसे के बाद लोग बदहवास नजर आए और बस से दूर भागने लगे | कुछ लोगों को इस हादसे में मामूली चोट आई है | बस में सवार यात्रियों ने बताया कि इस मार्ग पर सड़क की हालत काफी खराब है | जगह-जगह गड्ढे हैं, जो इस तरह के हादसों की वजह बन रहे हैं | इस हादसे में घायल हुए लोगों को पास के स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया|
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |