Dakhal News
21 November 2024
शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे की जिंदगी पर बनी फिल्म ठाकरे का ट्रेलर बुधवार को मुंबई में लॉन्च किया गया। फिल्म में बाल ठाकरे का किरदार नवाजुद्दीन सिद्दीकी निभा रहे हैं। ट्रेलर में बालासाहेब के एक सामान्य इंसान से लोकप्रिय नेता बनने की यात्रा को बखूबी दर्शाया गया है। फिल्म में नवाजुद्दीन के लुक खूब चर्चा हो रही है।
लगभग 2:54 मिनट के इस ट्रेलर की शुरुआत मुंबई दंगों से होती है। इसके बाद बाल ठाकरे के किरदार में नवाजुद्दीन सिद्दीकी दिखाई पड़ते हैं। ट्रेलर में बाल ठाकरे के जीवन के शुरुआती जीवन को दिखाया जाता है। बाल ठाकरे ने कैसे मराठी मानुष का आंदोलन खड़ा किया, कैसे राजनीति में प्रवेश किया कैसे शिवसेना की स्थापना हुई, बाबरी मस्जिद को लेकर बाल ठाकरे क्या सोचते थे, उनके जीवन की तमाम यात्राओं को ट्रेलर में दिखाने की कोशिश की गई है।
लॉन्चिंग इवेंट में फिल्म और राजनीति जगत की कई हस्तियां शामिल हुईं। ठाकरे का परिवार, शिवसेना के कार्यकर्ता भी ट्रेलर लॉन्च इवेंट में मौजूद रहे। बाल ठाकरे की बायोपिक से राजनीतिक विवाद भी शुरू होने की आशंका है। फिल्म से जुड़े जितने भी पोस्टर्स आए हैं उसमें नवाज बाला साहेब के किरदार में अद्भुत नजर आए हैं। अब ट्रेलर आ चुका है और इसमें भी नवाज बेहतर परफॉर्म करते दिखाई दे रहे हैं। इस फिल्म का निर्माण कर रहे सांसद संजय राउत और बाल ठाकरे के बेटे उद्धव ठाकरे भी इस खास मौके पर मौजूद थे।
Dakhal News
26 December 2018
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|