बूढ़े अमिताभ की फिल्म ने किया कमाल
amitabh bachhan

 

वही हुआ जिसकी उम्मीद थी, अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की नई फिल्म '102 नॉट आउट' ने हर दिन अपनी कमाई में इजाफा किया। शुक्रवार से रविवार तक कमाई का आंकड़ा बढ़ता ही गया।

पहले वीकेंड पर इस फिल्म की जेब में 16.65 करोड़ रुपए है जबकि लग रहा था कि इसे 12 से 14 करोड़ का वीकेंड नसीब हो पाएगा, जो कम बजट की इस फिल्म के लिए बुरा नहीं होगा। इस लिहाज से 16 करोड़ से ज्यादा कमाई शानदार रही।

पहले दिन इस फिल्म को 3.52 करोड़ रुपए की ओेपनिंग मिली। शनिवार को यह कमाई बढ़कर 5.53 करोड़ रुपए हो गई। संडे सबसे खास रहा। छुट्टी वाले दिन परिवारों ने इसे खूब देखा और 7.60 करोड़ इसे मिले।

कहा भी जा रहा था कि इस फिल्म को परिवार ही चला सकते हैं क्योंकि इसका कंटेंट ही एेसा है। तय है कि इसकी दौड़ लंबी होगी। यह उन फिल्मों में से है जो पहले दिन कम कमाती हैं और तारीफों के दम पर लंबी चलती हैं।

उमेश शुक्ला ने बढ़िया फिल्म बनाई है। इसे देखते हुए इमोशनल न होना, असंभव लगता है। परिवारों को यह मनोरंजन पसंद आने वाला है। एक अलग कहानी है जो काफी कुछ सिखा जाती है।

अमिताभ बच्चन की फिल्मों की ओपनिंग की बात करें तो पिछले कुछ साल में उनकी सबसे अच्छी फिल्म 'वजीर' रही थी जिसे पहले दिन 5.57 करोड़ रुपए मिले थे। यह बात अलग है कि फिल्म हिट नहीं हो पाई थी। हिट फिल्म 'पीकू' को पहले दिन 5.32 करोड़ रुपए मिले थे। 'बिग बी' की सुपरहिट फिल्म 'पिंक' 4.32 करोड़ पहले दिन कमा पाई थी। 'भूतनाथ रिटर्न्स' का पहला दिन 4.07 करोड़ का था। 'तीन' कमजोर रही थी और इसे केवल 2.62 करोड़ रुपए पहले दिन मिले थे। सबसे बुरा हाल राम गोपाल वर्मा की 'सरकार 3' का रहा था। इस फ्लॉप फिल्म को 2.10 करोड़ रुपए ही पहले दिन मिले थे।

ऋषि कपूर और अमिताभ ने मिलकर इसका प्रचार बिल्कुल अलग ढंग से किया। सोशल मीडिया पर दोनों के कई वीडियोज आए। वैसे लंबे समय बाद अमिताभ-ऋषि की जोड़ी बड़े परदे पर लौटी हैं। ये बड़े परदे पर उनकी 27 साल बाद वापसी है।

इस फिल्म अमिताभ अपने पूरे रंग में नजर आए हैं। उन्हें पूरे वक्त ऋषि कपूर को छेड़ते हुए देखा जा सकता है। 'ओह माय गॉड' जैसी फिल्म बनाने वाले नेशनल अवॉर्ड विनर उमेश शुक्ला की फिल्म '102 नॉट आउट' बुजुर्ग बाप-बेटे की कहानी है, जिसमें अमिताभ पिता और ऋषि बेटे की भूमिका में हैं।

सौम्या जोशी के नाटक पर आधारित ये फिल्म न सिर्फ़ हर तरह के इमोशन को परिभाषित करती है बल्कि ये एक फन स्टोरी भी है। फिल्म में 75 साल के बेटे की भूमिका निभा रहे ऋषि कपूर अमिताभ के साथ फिर से स्क्रीन शेयर कर बेहद खुश हैं। इससे पहले 'कपूर एंड संस' में ऋषि 90 साल के बुजुर्ग का रोल निभा चुके हैं जबकि सालों से बिग बी पर्दे पर बुजुर्ग वाले रोल निभाते रहे हैं लेकिन इस बार परदे पर उनकी उम्र का ग्राफ और चढ़ा है। हाल के वर्षों में अमिताभ ने 'पीकू', 'शमिताभ' और 'तीन' जैसी फिल्मों में उम्रदराजी दिखाई है।

Dakhal News 7 May 2018

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.