
Dakhal News

दलित संगठनों की ओर से दो अप्रैल को किए गए भारत बंद में राजस्थान भाजपा के करीब 550 कार्यकर्ता भी शामिल थे। इनके खिलाफ राजस्थान के विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हुए है और अब इन मुकदमों को वापस लिए जाने की कोशिश चल रही है।
राजस्थान के कई जिलों में दो अप्रैल के भारत बंद के दौरान जमकर हिंसा हुई थी। अब सामने आ रहा है कि इन हिंसात्मक प्रदर्शनों में भाजपा के कार्यकर्ता भी शामिल थे और इस बात का खुलासा खुद राजस्थान भाजपा के एससी, एसटी मोर्चा की ओर से मंगाई गई लिस्ट से हुआ है।
मोर्चा की ओर से सभी जिलों से लिस्ट मांगी गई थी और अब तक आई लिस्ट के अनुसार करीब 550 कार्यकर्ताओं के खिलाफ विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हुए है। अब यह लिस्ट प्रदेश नेतृत्व को दे कर इनके मुकदमे वापस कराने की कोशिश भी की जा रही है। इस बारे मे पार्टी का प्रदेश नेतृत्व जल्द ही कोई फैसला कर सकता है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |