
Dakhal News

सुधीर मिश्रा की 'दास देव' बस अब रिलीज होने ही वाली है। इस फिल्म को लेकर रिचा चड्ढा खासी उत्साहित हैं। उन्होंने इसमें 'पारो' का रोल किया है।
उत्साह की वजह बताते हुए रिचा कहती हैं 'इस फिल्म में मेरा किरदार ही एेसा है। ये वो पारो नहीं है जो देव दास के लिए हाथों पर दिया जला ले। इसमें दम है, इसे अगर बात चुभ जाए तो ये चुनावी मैदान में भी देव दास का मुकाबला करने को खड़ी हो सकती है।'
रिचा से जब यह पूछा गया कि कौन-सा किरदार इस कहानी पर बार-बार फिल्म बनाने के लिए निर्देशकों को उत्साहित करता है तो उनका कहना था 'देव दास का उपन्यास का हर किरदार ही अनूठा है। इन्हें हर काल, समय, वक्त, परिस्थिती में ढाला जा सकता है। शेक्सपीयर के नाटकों की तरह, इसके संस्करण बनते रहे हैं और आगे भी आएंगे। अभी तो देखा जाए प्रयोग शुरू हुए हैं।'
तो क्या इस बार देव दास पर 'पारो' भारी पड़ने वाली है! के जवाब में रिचा बोलीं 'मैं यह बिल्कुल नहीं बता सकती कि कौन इस फिल्म में हीरो बनकर उभरेगा, लेकिन इतना तय है कि निर्देशक ने अलग सोचा है तभी तो फिल्म बनाई है।'
रिचा मानें या न मानें, उनकी बातों से इशारा तो यही मिल रहा है कि इस बार 'दास देव' की 'पारो' ही दर्शकों को चौंकाएगी। अदिति राव हैदरी, राहुल भट्ट के भी खास रोल वाली यह फिल्म 20 अप्रैल को रिलीज होना तय हुई है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |