
Dakhal News

खबर थी कि रणवीर सिंह इस साल की आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करने वाले हैं। लग रहा है कि शायद एेसा न हो पाए।
एक फुटबॉल मैच के दौरान रणवीर को कंधे पर चोट लगी है। उनके प्रवक्ता का भी बयान है 'रणवीर घायल हैं, डॉक्टर ने उन्हें एक महीने तक इस कंधे पर जोर नहीं देने के लिए कहा है। दो-एक दिन बाद तय हो पाएगा कि वे आईपीएल सेरेमनी में परफॉर्म करेंगे या नहीं। वैसे वो अभी तो फिल्म 'गली बॉय' की शूटिंग तयशुदा शेड्यूल से कर रहे हैं।'
बता दें कि यह भी चर्चा है कि रणवीर को इस ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करने के लिए 5 करोड़ रुपए मिल रहे हैं। खबरी के मुताबिक 'वे 15 मिनट तक परफॉर्म करेंगे। इस समय की कीमत उन्हें लगभग 5 करोड़ रुपए मिलेगी। आयोजकों ने तय कर रखा है कि वे रणवीर का परफॉर्मेंस ही चाहते हैं, इस वजह से इतनी बड़ी रकम दी जा रही है।'
'पद्मावत' हिट होने के बाद रणवीर सिंह की चर्चा हर जगह है। खिलजी के रोल ने उन्हें काफी नाम दिया। वैसे इन दिनों भी रणवीर के पास एक से एक फिल्में हैं। वे 'गली बॉय' में काम कर रहे हैं जिसमें उन्हें मुंबई की सड़कों पर घूमने वाले आवारा रैपर की भूमिका में देख जा सकता है। इसमें उनके साथ आलिया भट्ट हैं। इनकी यह फिल्म 14 फरवरी 2019 को रिलीज होगी।
इसके अलावा ने रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंबा' की तैयारी में भी लगे हैं, जो इस साल ही रिलीज होगी। हाल ही में तय हुआ कि इस फिल्म में उनकी हीरोइन सारा अली खान होंगी। वे '83' नाम की फिल्म का भी हिस्सा हैं। यह फिल्म भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा जाते गए 1983 के विश्वकप पर बन रही है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |