
Dakhal News

सोने में मांग के गिरने से गिरावट का दौर जारी है, जबकि चांदी में तेजी का रूख बरकरार है। सोना 120 रूपये गिरकर 30 हजार 830 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ, जबकि चांदी 50 रुपये बढ़कर 39 हजार 850 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के बावजूद कम मांग के चलते शुक्रवार को स्थानीय सराफा बाजार में सोने में गिरावट आई। सोना 120 रुपये गिरकर 30 हजार 830 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। बीते दिन इसमें 150 रुपये की गिरावट आई थी। दूसरी ओर, औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से मांग सुधरने से चांदी 50 रुपये बढ़कर 39 हजार 850 रुपये प्रति किलो पर बोली गई।
सिंगापुर के अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 0.38 फीसद मजबूत होकर 1331.40 डॉलर प्रति औंस (28.35 ग्राम) पर पहुंच गया। चांदी भी 0.59 फीसद की तेजी लेकर 17.03 डॉलर प्रति औंस पर बोली गई। हालांकि आभूषण विक्रेताओं की ओर से मांग कम रहने से घरेलू बाजार में इससे उलट हालात रहे।
दिल्ली में सोना आभूषण के भाव 120 रुपये गिरकर 30 हजार 680 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहे। आठ ग्राम वाली गिन्नी 24 हजार 800 रुपये के पूर्वस्तर पर जस की तस रही। साप्ताहिक डिलीवरी वाली चांदी 30 रुपये के फायदे में 38 हजार 990 रुपये प्रति किलो पर बोली गई। चांदी सिक्का 74000-75000 रुपये प्रति सैकड़ा के स्तर पर बना रहा।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |