Patrakar Priyanshi Chaturvedi
अगर आप ट्रेन में सफर कर रहे हैं.....और आपके साथ आपके बच्चे हैं..... तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है.....क्योंकि बरेली में एक ऐसा मामला सामने आया है.....जो आप को परेशान कर सकता है.....जहां परिवार के साथ यात्रा कर रही..... साढ़े पांच साल की बच्ची को एक महिला उठाकर ले गई.....
हरिद्वार का रहने वाला मुनीश अपनी साढ़े पांच साल की बच्ची ऋषिका को दवाई दिलाने बरेली आया था.....28 अगस्त की रात जब वह पत्नी के साथ ट्रेन का इंतजार कर रहा था.....तभी थकान के चलते प्लेटफार्म पर ही चादर बिछाकर सो गया.....इसी बीच उसकी पत्नी किसी काम से प्लेटफार्म से बाहर चली गई.....बस इसी मौके का फायदा उठाते हुए कुसुम नाम की महिला बच्ची के पास पहुंची.....पहले उसे बहलाया-फुसलाया और फिर उसे गोद में उठाकर वहां से फरार हो गई.....पूरी घटना बरेली जंक्शन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.....मामले की गंभीरता को देखते हुए जीआरपी ने तुरंत जांच शुरू की.....लगातार प्रयासों के बाद जीआरपी ने 6 दिन के भीतर बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया.....अपहरणकर्ता कुसुम और उसके पति ननुआ को भी गिरफ्तार कर लिया गया.....पूछताछ में आरोपी महिला ने स्वीकार किया कि वह बच्ची को बेचने के इरादे से ले गई थी..... माता-पिता को उनकी बेटी सुरक्षित लौटा दी गई....
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |