Patrakar Vandana Singh
तीन दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं….... कई गांव जलभराव से प्रभावित हो गए….. हालात को काबू में करने के लिए प्रशासन ने तेजी से कार्रवाई करते हुए….... राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है…आपदा पीड़ितों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है….. और उनके भोजन पानी की भी व्यवस्था की गई…....
जनपद उधम सिंह नगर के खटीमा में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है…....निचले इलाकों में जलभराव के चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा…....बारिश के बढ़ते खतरे को देखते हुए….... प्रशासन ने नानक सागर डैम के सभी फाटक खोल दिए हैं ….... जिससे बिस्टी, दाह ढ़ाकी समेत दर्जनों गांव प्रभावित हुए है…...खटीमा शहर के राजीव नगर, अमाऊ, पकड़िया बंगाली कॉलोनी वार्ड नंबर-16, प्रतापपुर, तराई नगला, और नौसर सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति बन गई…..प्रशासन ने राहत -बचाव कार्य शुरू कर दिए है ….... इस दौरान तहसीलदार वीरेंद्र सिंह सजवान ने बताया कि बाढ़ पीड़ितों को रेस्क्यू कर रहने और खाने की व्यवस्था की गई है…....साथ ही प्रभावित परिवारों का सर्वे भी किया जा रहा है….. ताकि प्रशासनिक सहायता जल्द उपलब्ध कराई जा सके…..तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश ने लोगों को जरूर परेशान किया है …..लेकिन राहत की बात यह रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है…...
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |