
Dakhal News

मप्र के दौरे पर आ रहे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ एक विशेष टीम भी भोपाल आएगी। पांच से सात लोगों की यह टीम अमित शाह की बैठकों से अलग संगठन के नेताओं से बातचीत करेगी और फीडबैक लेगी। इस टोली में प्रदेश के पूर्व संगठन महामंत्री अरविंद मेनन समेत कई दूसरे चेहरे भी होंगे।
अमित शाह के साथ आ रहे कुछ लोग बैठकों में शामिल न होकर बाहर संगठन के नेताओं से चर्चा करेंगे। इसे लेकर भी पार्टी नेताओं के बीच काफी चर्चा भी है। सूत्रों के मुताबिक अमित शाह जिस राज्य के दौरे पर जाते हैं, यह टीम उनके साथ जाती है। दौरे के बाद शाह को यह टोली राज्य से जुड़े मसलों पर एक रिपोर्ट भी सौंपती है।
अमित शाह के साथ राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल, प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे और विभागों व आयामों के राष्ट्रीय प्रमुख अरविंद मेनन तो होंगे ही, इसके अलावा उनकी विशेष टीम के अभिषेक चौधरी, आईटी सेल के राष्ट्रीय प्रमुख अमित मालवीय, संजय राणा समेत पांच लोग होंगे।
किसान आंदोलन, गवर्नेंस, भ्रष्टाचार, प्रदेश का राजनीतिक माहौल और कार्यकर्ताओं की सक्रियता को लेकर टीम अलग-अलग लोगों से बातचीत करेगी।
अमित शाह पुराने कमरे में रुकेंगे, मेनन-रामलाल के लिए तैयार हो रहे नए कमरे
तीन दिवसीय दौरे के दौरान अमित शाह भाजपा कार्यालय में उन्हीं कमरों में स्र्केंगे,जहां भाजपा के पितृ पुस्र्ष कुशाभाउ ठाकरे रहा करते थे। ये कमरे लग्जरी नहीं बनाए गए हैं। इन कमरों की कुछ दिन पहले ही साज-सज्जा की गई थी। वहीं रामलाल और अरविंद मेनन के लिए पुराने कमरों को फिर से तैयार किया जा रहा है। इन कमरों में राष्ट्रीय पदाधिकारी ही स्र्कते हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |