
Dakhal News

डीआईजी इंदौर हरिनारायणचारी मिश्रा और उनकी पत्नी मीनाक्षी का डांस
आईपीएस सर्विस मीट में एक नाटक ने पुलिस विभाग की कलई खोल कर रख दी पैदा कर दी है। नाटक के कई दृश्यों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और डीजीपी शर्मसार हुए और फिर उन्होंने इस पर नाराजगी जताई और नाटक बीच में ही रुकवा दिया। क्योंकि इस में पुलिस का सच उजागर हो रहा था।
पुलिस ऑफिसर्स मैस में हुई इस आईपीएस सर्विस मीट 2017 में भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और इंदौर जोन में पदस्थ आईपीएस और उनकी फैमिली ने रॉकिंग डांस और ड्रामा की परफॉर्मेंस भी दीं। इस बीच नाटक थाना लापतागंज का मंचन किया गया। पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करने वाले इस नाटक पर सीएम शिवराज सिंह चौहान और डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला ने आपत्ति जताई और नाटक बीच में ही रुकवा दिया।
इस नाटक में हालाँकि पुलिस की सच्चाई थी लेकिन वो इतनी चुभने वाली थी कि बड़े बड़े उसे स्वीकार नहीं कर पाए। पुलिस की कार्य प्रणाली को लेकर दिखाए जा रहे इस नाटक में एफआईआर दर्ज कराने के बदले एक पुलिस अफसर को रिश्वत लेता दिखाया जा रहा था। थाना लापतागंज में तीन पुलिस वाले नाचते-गाते और मस्ती के मूड में नजर आ रहे थे। इसी बीच एक हैरान-परेशान सा शख्स थाने में एफआईआर दर्ज कराने पहुंचता है। वहीं, पुलिस वाले उस शख्स से एफआईआर दर्ज कराने बदले में रिश्वत की डिमांड करते हैं। बस नाटक अपने चरम तक पहुंचा ही था कि मौके पर मौजूद सीएम शिवराज सिंह चौहान और डीजीपी ऋषि कुमार ने इस पर आपत्ति जताई ,वह पुलिस विभाग की सच्चाई को देख ही नहीं पाए।
इस नाटक में यह भी दिखाया गया था कि जब नए आईपीएस अफसर ट्रेनिंग के लिए थाने में आते हैं, तो क्या-क्या होता है। दरअसल एक आईपीएस अधिकारी को जो ट्रेनिंग थाना प्रभारी से मिलने चाहिए, वो नाटक में एक हेड कांस्टेबल देता दिखाया गया। नाटक में जैसे ही रिपोर्ट नहीं लिखने और फरियादी को थाने से भगाने का दृश्य आया, तो सीएम शिवराज और डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला असहज हो गए। नाटक के दौरान सीएम ने डीजीपी से बातचीत की। इसके बाद डीजीपी ने भी आईपीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन जैन के सामने अपनी नाराजगी जाहिर की और नाटक बीच में ही रोकने के निर्देश दिए। इस नाटक में जो सच्चाई उसमें दिखाई जा रही थी उसका सीधा संबंध आम जनता से था। जो कि सीएम शिवराज सिंह को नागवार गुजरी।
भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) एसोसिएशन की ओर शुक्रवार को आईपीएस सर्विस मीट-2017 का शुभारंभ हुआ। पुलिस ऑफिसर्स मेस में शाम को हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में पुलिस ऑफिसर्स डिफरेंट अंदाज में दिखाई दिए। जहां सभी ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों से समां बांधा। डांस, ड्रामा और म्यूजिक से सजी इस शाम में बड़ी संख्या में आईपीएस ऑफिसर्स और उनके परिजन शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पत्नी साधना सिंह, डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ल आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे। इस मौके पर मंच से सीएम ने कहा कि इतनी खूबसूरत प्रस्तुतियां देखने के बाद यकीन नहीं होता कि यह सब वही लोग हैं जो गोलियां भी चलाते हैं।
अपराधियों पर अपने सख्त रवैये को लेकर पहचाने जाने वाले डीआईजी इंदौर हरिनारायणचारी मिश्रा और उनकी पत्नी मीनाक्षी मिश्रा ने डांस प्रस्तुत किया। डीआईजी मिश्रा और उनकी पत्नी ने जैसे ही 'जहां मैं जाती हूं वहीं चले आते हो' गाने से डांस की शुरुआत की तो कार्यक्रम में मौजूद सभी उन्हें इस अंदाज में देखकर चकित रह गए। इसके बाद फिर डीआईजी मिश्रा ने 'हम तो तेरे आशिक हैं सदियों पुराने' गाने पर डांस किया तो सभी ने जमकर तालियां बजाईं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पुलिस ऑफिसर्स मीट जैसे आयोजन प्रति वर्ष होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से कर्तव्यों के निर्वहन के लिये नई ऊर्जा और शक्ति मिलती है। श्री चौहान भोपाल में पुलिस ऑफिसर्स मेस में मध्यप्रदेश के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों की सर्विस मीट-2017 को संबोधित कर रहे थे।
श्री चौहान ने कहा कि पुलिस-परिवारों के बीच आकर वे प्रसन्नता का अनुभव कर रहे हैं। पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी ऐसी है कि उनको परिवार के साथ कम ही समय मिल पाता है। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में भोपाल जोन द्वारा प्रस्तुत नृत्य-नाटिका ऊँ नर्मदेय: नम: की सराहना की और कहा कि इस नाटिका का अन्य स्थान पर भी मंचन करवाया जाये।
श्री चौहान ने विजेता टीमों को पुरस्कार दिये। प्रथम पुरस्कार भोपाल, द्वितीय पुरस्कार इन्दौर और तृतीय पुरस्कार जबलपुर जोन को मिला। एकल प्रस्तुति का विशिष्ट पुरस्कार जबलपुर की अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती यांगचीन डी. भूटिया को मिला।
नृत्य नाटिका ऊँ नर्मदेय: नम: में नर्मदा के उदगम से अंत तक की कथा का संगीतमय प्रस्तुतिकरण हुआ। भोपाल, इन्दौर, जबलपुर और ग्वालियर जोन के अधिकारियों की टीम ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। इनमें भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों और उनके परिजन ने भाग लिया।
प्रारंभ में पुलिस महानिदेशक श्री ऋषि कुमार शुक्ला ने धर्मपत्नी श्रीमती नीलम शुक्ला के साथ मुख्यमंत्री और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह का पुष्प-गुच्छ भेंटकर स्वागत किया।आईपीएस एसोसियेशन के अध्यक्ष पवन जैन ने आभार प्रदर्शन किया। संचालन विनय उपाध्याय ने किया।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |