
Dakhal News

उत्तरप्रदेश सरकार ने रामायण म्यूजियम के लिए अयोध्या में 25 एकड़ जमीन देने का फैसला किया है।
इस संग्रहालय के लिए केंद्र सरकार ने 150 करोड़ रुपए का प्रवधान किया है लेकिन इस पर अब तक काम शुरू नहीं हो पाया। अब सत्ता बदलते ही राज्य की भाजपा सरकार ने इसे बनाने की तैयारी कर ली है। इसके बाद अगले हफ्ते से ही इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इसकी शुरुआत 2007 में मायावती सरकार ने की थी जब उसने इंटरनैशनल रामलीला संकुल प्रस्तावित किया।
जिसके बाद 2009 में लोकसभा चुनाव की वजह से इसमे तेजी आई और 27 एकड़ जमीन चिन्हित की गई। बाद में यह योजना ठंडे बस्ते में चली गई। जून 2015 में केंद्र सरकार ने अक्षरधाम मंदिर की तर्ज पर अयोध्या में रामायण संग्रहालय बनाने की घोषणा की लेकिन इसे लेकर कोई ठोस काम नहीं हो पाया। अब योगी सरकार ने इसके लिए जमीन देने का ऐलान कर दिया है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |