Dakhal News
एमपी में अगले साल चुनाव हैं इसलिए ख़राब सड़कों को लेकर राजनीति हो इससे पहले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सड़कों को दुरुस्त करने के साथ सड़क निर्माण में तेजी लाने के निर्देश विभिन्न विभागों को दिए हैं। भोपाल मंत्रालय में मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के संचालक मंडल की 33वीं बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्यमंत्री ने सड़क निर्माण कार्यों में तेजी लाने और निर्माण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
बैठक में टोल संग्रहण को पूरी तरह इलेक्ट्रॉनिक बनाने, देवास बायपास को चौड़ा करने, घारा-वारासिवनी-तुमसर से महाराष्ट्र सीमा तक सड़क निर्माण को उन्नत बनाने, निगम की परियोजनाओं के लिए सुपरविजन चार्ज तय करने, निगम स्टाफ बढ़ाने, रोड सेफ्टी फंड नियम लागू करने जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।
बैठक में लोक निर्माण मंत्री श्री रामपाल सिंह, मुख्य सचिव श्री बी.पी.सिंह, अपर मुख्य सचिव वित्त श्री ए.पी. श्रीवास्तव, अपर मुख्य सचिव वन श्री दीपक खांडेकर, प्रमुख सचिव नगरीय विकास श्री मलय श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव लोक निर्माण श्री प्रमोद अग्रवाल, स्वतंत्र निदेशक श्री प्रसन्न कुमार दाश, सचिव खनिज श्री मनोहर दुबे, प्रबंध संचालक सड़क विकास निगम श्री मनीष रस्तोगी उपस्थित थे।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |