
Dakhal News

सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री लाल सिंह आर्य ने दतिया में स्टेडियम ग्राउंण्ड में पार्थिव शिवलिंग अनुष्ठान कार्यक्रम में भाग लिया। अभिनेता राजपाल यादव भी दतिया पहुँचे।
श्री राजपाल यादव ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे श्री देवप्रभाकर शास्त्री दद्दा जी के दर्शन सहित आशीर्वाद प्राप्त करने को मिला। उन्होंने वहाँ बैठकर शिवलिंग भी बनाए। इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री एवं जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, विधायक प्रदीप अग्रवाल और घनश्याम पिरोनिया, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री विक्रम बुंदेला सहित अन्य जन-प्रतिनिधि एवं भक्त उपस्थित थे। वरिष्ठ सांसद श्री ओमप्रकाश माथुर ने भी पार्थिव शिवलिंग निर्माण अनुष्ठान में शामिल होकर पूजा-अर्चना की और दद्दा जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।
पहुज नदी में विसर्जन
दतिया जिले में प्रवहित प्राचीन नदी पहुज में श्री राजपाल यादव द्वारा निर्मित शिवलिंग का विसर्जन किया गया।
संजू बघेल की भजन संध्या
मां पीताम्बरा की नगरी दतिया भक्तिमय हो गई है। पार्थिव शिवलिंग निर्माण अनुष्ठान में शामिल होने के लिए रविवार को जन सैलाब उमड़ पड़ा। अनुष्ठान के अवसर पर प्रसिद्ध भक्ति गायक श्रीमती संजू बघेल का स्वागत वंदन किया गया। इस अवसर पर श्रीमती बघेल ने अनेक कर्णप्रिय भक्तिगीतों की प्रस्तुति दी।
रामलीला में श्री राम विवाह
पाँच अगस्त से प्रारंभ पार्थिव शिवलिंग अनुष्ठान में पहले निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रतिदिन होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गत दिवस रामलीला में श्री राम-विवाह भी हुआ। रामलीला के दक्ष कलाकारों ने धनुष तोड़ने की लीला का विस्तृत दृश्य प्रस्तुत किया। इसके बाद भगवान श्री राम का सीताजी के साथ विवाह हुआ।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |