शंकराचार्य की डेढ़ करोड़ की बस का 12 लाख टैक्स माफ
swarupanand

 

शंकराचार्य की डेढ़ करोड़ की बस का 12 लाख टैक्स माफ
 
 
जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के डेढ़ करोड़ कीमत की बस को मध्यप्रदेश  सरकार ने टैक्स में छूट दे दी है। अब उन्हें करीब 12 लाख रुपए जमा नहीं कराने पड़ेंगे। गृहमंत्री बाबूलाल गौर की पहल पर परिवहन विभाग ने यह प्रस्ताव बुधवार को कैबिनेट बैठक में रखा था, जिसे मंजूरी दे दी गई। स्वरूपानंद सरस्वती को 2004 में भी गौर की ही पहल पर एक बार और छूट मिल चुकी है।
 
बैठक में जब यह प्रस्ताव आया तो हल्के-फुल्के अंदाज में वन मंत्री गौरीशंकर शेजवार ने कहा कि उन्हें भी टैक्स में छूट दी जाए। इससे पहले शेजवार और विजय शाह ने स्वरूपानंद सरस्वती के वाहन को छूट देने के बारे में कहा कि उन्हें क्या जरूरत। बहरहाल कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
लग्जरी बस, मौजूद हैं ये सारी सुविधाएं
शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का नाम एक बार फिर चर्चा में है। इस बार इसके पीछे वजह उनका बयान नहीं, बल्कि डेढ़ करोड़ की लग्जरी बस पर लगने वाला टैक्स है। हालांकि, स्वामी स्वरूपानंद की बस को राज्य सरकार ने टैक्स में छूट दे दी है। अब उन्हें करीब 12 लाख रुपए जमा नहीं कराने पड़ेंगे। गौरतलब है कि उन्होंने 15 लाख रुपए की बस खरीदी थी और उसमें काम कराने के बाद इस बस की कीमत तकरीबन डेढ़ करोड़ हो गई। जानिए क्या-क्या है स्वरूपानंद की इस लग्जरी बस में...
ऐसी तीन बसें कराई है असेंबल, लग्जरी सुविधाओं से लैस
शंकराचार्य के मठ से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, डीसी कंपनी से तीन बसें असेंबल करवाई गई हैं। एक बस की कीमत डेढ़ करोड़ रुपए है। एक बस शंकराचार्य के गोटेगांव स्थित आश्रम में रहेगी। वहीं, एक बस दिल्ली और एक उत्तराखंड में रहेगी। बस में शंकराचार्य की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा गया है। बस के पिछले हिस्से में एक ऑटोमैटिक लिफ्ट लगाई गई है। शंकराचार्य चल नहीं सकते, इसलिए यह सुविधा दी गई है। यह लिफ्ट जमीन से टिकी रहेगी और शंकराचार्य की व्हीलचेयर यहां आकर लग जाएगी। लिफ्ट अपने आप उन्हें बस में ले जाएगी। 
इसके अलावा, बस में शंकराचार्य के लिए बिस्तर, टीवी और वॉशरूम की भी व्यवस्था की गई है।बस के आगे और पीछे की तरफ हाई क्वालिटी कैमरे लगाए गए हैं। बताया गया है कि इस कैमरे की मदद से शंकराचार्य 500 मीटर आगे और पीछे क्या चल रहा है, यह देख सकते हैं। इसके लिए एलईडी स्क्रीन बस में लगाई गई है।
क्रांतिकारी साधु स्वरूपानंद सरस्वती
2 सितंबर, 1924 को मध्य प्रदेश में जबलपुर के पास जन्मे शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती द्वारका पीठ के धर्मगुरु हैं। वे 1942 में अंग्रेजों के खिलाफ हुए भारत छोड़ो आंदोलन में हिस्सा ले चुके हैं। जेल भी जा चुके हैं। लिहाजा, क्रांतिकारी साधु के नाम से भी पहचाने जाते हैं।एमपी के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह जैसे नेता उनके शिष्य हैं।1973 में उन्हें ज्योतिषपीठ का शंकराचार्य बनाया गया।1982 में वे द्वारका पीठ की गद्दी पर बैठे। वे रामजन्म भूमि आंदोलन को राजनीति से दूर रखने के लिए शंकराचार्यों के साथ मिलकर राम जन्मभूमि रामालय न्यास भी बना चुके हैं। साईं बाबा पर बयानबाजी से पहले शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती नरेंद्र मोदी के सवाल पर एक पत्रकार को थप्पड़ जड़ चुके हैं।
 
Dakhal News 9 June 2016

Comments

Be First To Comment....
Advertisement
Advertisement

x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.