
Dakhal News

'नमामि देवि नर्मदे'-सेवा यात्रा सरकार और समाज के सहयोग से जन आंदोलन बन गई है। यात्रा के 73वें दिन धार जिले के डेंगचा, जावदा और धर्मराज पहुँचकर नर्मदा नदी के संरक्षण के लिये संवाद आयोजित किया गया। सेवा यात्रा में हजारों की संख्या में शामिल भील आदिवासियों ने परम्परागत वेशभूषा में ढोल-ढमाकों के साथ यात्रा का स्वागत किया।
जन-संवाद में पूर्व विधायक मुकाम सिंह किराड़े ने कहा कि नर्मदा नदी के संरक्षण के प्रयास किया जाना अत्यंत आवश्यक है। नर्मदा नदी में प्रदूषण की रोकथाम, जल संरक्षण तथा नदी एवं उसके संसाधनों के समुचित उपयोग के लिये जन-समुदाय के सहयोग से सार्थक पहल किये जाने की आवश्यकता है। श्री किराड़े ने कहा कि नर्मदा नदी के महत्व एवं संरक्षण की आवश्यकता को देखते हुए राज्य शासन द्वारा एक विशेष यात्रा के रूप में 'नमामि देवि नर्मदे'-सेवा यात्रा का संचालन किया जा रहा है। यह यात्रा मुख्य रूप से जन-जागरूकता एवं जन-समुदाय के सहयोग से नर्मदा नदी के तटीय क्षेत्रों में स्वच्छता, मृदा एवं जल संरक्षण तथा प्रदूषण की रोकथाम के माध्यम से नर्मदा नदी के संरक्षण किये जाने पर केन्द्रित है।
श्री किराड़े ने भीली भाषा में उपस्थित आदिवासियों को नशामुक्ति का संकल्प दिलवाया। उन्होंने कहा कि शासन शौचालय बनाने के लिये 12 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर रहा है। अत: सभी लोग अपने घरों में शौचालय अवश्य बनाये। यात्रा समाज को जागरूक एवं गतिशील करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी।
संवाद में नगर पंचायत प्रशासक ने कहा कि रासायनिक खाद एवं कीटनाशकों से होने वाले जल प्रदूषण को रोकने के लिये जैविक खाद के उपयोग को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। इसके लिये नाडेप तथा वर्मी कम्पोष्ट पद्धति अपना सकते हैं। नर्मदा नदी के प्रवाह को निरंतर बनाये रखने के लिये नर्मदा नदी एवं इसकी सहायक नदियों पर बनाये गये बाँधों से न्यूनतम जल छोड़ना आवश्यक है। नदी में प्लास्टिक कचरा न डालने का कड़ाई से पालन किया जाना चाहिये। नर्मदा एवं इसकी सहायक नदियों के किनारे प्लास्टिक एवं पॉलीथिन को प्रतिबंधित किया जाना चाहिए।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री शेख ने नर्मदा नदी पर आधारित सुन्दरतम् गीत प्रस्तुत किया। स्कूली बच्चों द्वारा नशाबंदी पर आधारित मूक नाटिका का प्रदर्शन किया गया। अंत में जनपद पंचायत दही के अध्यक्ष श्री जयदीप पटेल ने आभार माना। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मालती पटेल, श्री स्वराज सिंह, शेर सिंह, शारदा पटेल, भोलया बाबा एवं ग्राम की सरपंच श्रीमती रेखा बाई उपस्थित थे।
नर्मदा सेवा यात्रा 23 फरवरी को गीकरवास, बेहढ़, चंदनखेड़ी, निसरपुर होते हुए गोटेश्वर पहुँचेगी। गोटेश्वर में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान यात्रा को संबोधित करेंगे तथा सुप्रसिद्ध भजन गीत गायिका श्रीमती अनुराधा पौडवाल द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |