इन्वेस्टर्स समिट में फल-सब्जी उद्योग के निवेश पर भी चर्चा होगी
मध्यप्रदेश में आगामी 8 से 10 अक्टूबर को इंदौर में होने जा रही इन्वेस्टर्स समिट में फल-सब्जी उद्योग में निवेश पर भी उद्योगपतियों से चर्चा की जायेगी। समिट में फल-सब्जी संबंधी उद्योग के बारे में जानकारी देकर निवेशकों से मध्यप्रदेश में उद्योग स्थापित करने का अनुरोध किया जायेगा। यह जानकारी उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण मंत्री सुश्री कुसुम महदेले की अध्यक्षता में स्टेट एग्रो इण्डस्ट्रीज डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन के संचालक मण्डल की बैठक में दी गई। बैठक में जनसंपर्क आयुक्त एवं एग्रो के प्रबंध संचालक एस.के. मिश्रा भी उपस्थित थे।बैठक में कुसुम महदेले ने एग्रो द्वारा जिलों में स्थापित बॉयोगैस संयंत्रों का सर्वे करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों के निवास पर बॉयोगैस संयंत्र स्थापित हैं, उनके टेलीफोन नम्बर एकत्रित किये जायें। सुश्री महदेले ने एग्रो की चालू वित्तीय वर्ष की व्यवसायिक प्रगति की समीक्षा करते हुए आगामी मार्च, 2015 तक निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने को कहा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रत्येक व्यक्ति के प्रति सकारात्मक सोच रखते हैं। उनकी इसी मंशा के अनुरूप एग्रो अपने हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ पहुँचाए।एग्रो की गतिविधियों की जानकारी देते हुए एस.के. मिश्रा ने बताया कि बॉयोगैस संयंत्र के संबंध में शीघ्र ही पन्ना, दमोह और शिवपुरी का सर्वे करवाया जायेगा। उन्होंने बताया कि कृषि को प्रोत्साहन देने की मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप किसानों को अत्याधुनिक कृषि संयंत्र उपलब्ध करवाये जा रहे हैं। एग्रो द्वारा इस वर्ष अगस्त माह तक 367 करोड़ 35 लाख रुपये का व्यवसाय किया गया है, जो निर्धारित लक्ष्य का 26.33 प्रतिशत है। चालू माली साल में क्षेत्रीय कार्यालय में कम्प्यूटर, प्रिंटर आदि उपलब्ध करवाये जा रहे हैं। प्रदेश में इस वर्ष अगस्त तक 1529 बॉयोगैस संयंत्र स्थापित किये गये हैं और 401 संयंत्र निर्माणाधीन हैं। बॉयोगैस संयंत्र को शौचालय से जोड़ने के लिये 1200 रुपये प्रति संयंत्र के मान से अतिरिक्त वित्तीय सहायता उपलब्ध करवायी जायेगी। इस साल बॉयोगैस संयंत्रों के संबंध में 10 मेसन प्रशिक्षण और 75 उपभोक्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम होंगे।