Patrakar Priyanshi Chaturvedi
अमिताभ उपाध्याय
ग्वालियर में ग्वालियर घराने के मूर्धन्य गायक पंडित एल के पंडित को वर्ष-2015-16 और सुप्रतिष्ठित पखावज वादक पंडित डालचंद शर्मा को वर्ष 2016-17 का राष्ट्रीय तानसेन अलंकरण दिया गया।
उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया और नगरीय विकास एवं आवास मंत्री माया सिंह ने दोनों कलाकारों को सौंपा अलंकरण।सम्मान के रूप में 2-2 लाख रूपये और सम्मान पट्टिकाएं भेंट की गईं।इस मौके पर नगर निगम सभापति राकेश माहौर, प्रमुख सचिव संस्कृति मनोज श्रीवास्तव, संभागायुक्त एस एन रूपला, संचालक संस्कृति राजेश मिश्रा, कुलपति राजा मानसिंह संगीत एवं कला विश्व विद्यालय प्रो लवली शर्मा, प्रभारी कलेक्टर शिवराज वर्मा मौजूद थे।
छैलवा न डारो रे गुलाल...
इसके बाद राग सिंधु भैरवी में जब किराना घराने की गायिका सुश्री शाश्वती बागची कोलकता ने ठुमरी " छैलवा न डारो रे गुलाल" तो संगीत रसिक सुरों की बारिश से सराबोर हो गए। तानसेन समारोह की दूसरी एवं आज की पहली सभा में उन्होंने यह प्रस्तुति दी। उन्होंने राग ' गुजरी तोड़ी' से अपने गायन की शुरुआत की। विलंबित एक ताल में बंदिश केबोल थे " जा जा रे पथिकवा"। इसी कड़ी में द्रुत गति में ख्याल " मानो मानो मोरी बात" सुनाया। इनके साथ तबला पर श्री विश्वजीत देव, सारंगी पर उस्ताद मुन्ने खां व हारमोनियम पर जनाब जाकिर धौलपुरी ने संगत की।
वायोलिन की मिठास में डूबे संगीत रसिक
तानसेन समारोह सुरों की बारिश से सराबोर है। सेनिया घराने वायोलिन वादक श्री शरतचंद श्रीवास्तव ने राग "शुद्ध सारंग" से अपने वायोलिन वादन की शुरुआत की है। उनके वायोलिन से झर रहे सुरों की मिठास में रसिक डूबे हुए हैं। तबले पर श्री प्रशांत द्विवेदी कमाल की संगत कर रहे हैं।
आज पहली सभा का आगाज़ भी पारंपरिक ढंग से शंकर गान्धर्व संगीत महाविद्यालय द्वारा ध्रुपद गायन से की गई।
ग्वालियर के फाइन आर्टस कालेज में तानसेन समारोह के मौके पर लगी रंग संभावना प्रदर्शनी आज से शुरू हो गई।प्रदर्शनी का शुभारंभ संभागीय कमिश्नर एस एन रूपला,प्रभारी कलेक्टर शिवराज वर्मा,राजा मानसिंह विश्वविघालय की कुलपति प्रो लवली शर्मा,कालेज की जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल व संस्कृति विभाग की उप संचालक वंदना पांडे ने दीप प्रज्जवलित कर किया।इस मौके पर प्राचार्य कमलेश ओहदार व निदेशक मधुसूदन शर्मा भी उपस्थित थे।बाद में सस्कृति विभाग के सचिव राजेश मिश्रा ने भी अवलोकन किया।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |