Dakhal News
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने 11 साल के कार्यकाल पूरे करने पर अपने ट्वीट कर प्रदेश के लोगों को धन्यवाद दिया। इसके साथ ही उन्होंने प्रेसवार्ता का भी आयोजन किया था और लोगों को धन्यवाद दिया।सीएम ने कहा अगले साल तीन प्राथमिकता रहेंगी। पहली नमामि देवी नर्मदे यात्रा। दूसरा उच्च शिक्षा के लिए योग्य छात्रों की पढाई का खर्चा उठाएंगे। तीसरा आवास गारंटी कानून लाएंगे। सबसे ज्यादा खुशी लाडली लक्ष्मी योजना ने दी और दुख पेटलावद हादसे से हुआ।
प्रधानमंत्री के नोटबंदी के फैसले पर उन्होंने कहा कि नोटबंदी से तात्कालिक तौर पर समस्या हो सकती है लेकिन लांग टर्म में फायदा होगा। प्रदेश की आर्थिक स्थिति खराब नहीं। कर्ज सीमा के भीतर है और विकास में खर्च हो रहा है।
मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा ‘मैंने प्रदेश विकास, जनता के लिए अपना कर्तव्य पूरी निष्ठा, ईमानदारी के साथ निभाया है। मैं स्वयं को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे एक कर्मठ और श्रेष्ठ टीम मिली। जिसने मप्र के निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान दिया। जनता के असीम स्नेह और विश्वास के लिए हृदय से आभार। प्रण करता हूं कि जीवन का प्रत्येक क्षण प्रदेश विकास में लगाऊंगा।मप्र को मॉडल राज्य बनाना मेरा सपना है और यह प्रण भी कि इसका चहुंमुखी विकास करूं। यह डिजिटल बने, स्वच्छ बने, खेतों में फसलें लहलहाएं। मैं प्रदेश के प्रत्येक नागरिक के जीवन में सुख, शिक्षा, स्वास्थ्य, समृद्धि के दीप जलाने के लिए संकल्पित हूं। जीवन के हर क्षण में हम साथ हैं।
जनता ही मेरी भगवान, मध्यप्रदेश मेरा मंदिर और मैं उसका पुजारी हूं यह कहना है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का। मुख्यमंत्री के रूप में 11 वर्ष पूरे करने के मौके पर उन्होंने पत्रकारों से कहा कि जनता की सेवा ही भगवान की सेवा है। जनता के सुख-दुख और उनके कष्ट में सरकार उनके साथ खड़ी है। चौहान ने कहा कि प्रदेश की साढ़े सात करोड़ जनता उनका परिवार है। उनके आशीष से ही प्रदेश ने इतनी प्रगति की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्रियों के सहयोग से ही मध्यप्रदेश बीमारू से विकसित राज्य बन पाया है।
प्रदेश में जन्म लेने वाले हर व्यक्ति के पास अपनी छत हो, यह सुनिश्चित किया जाएगा और सरकार इसके लिए जल्द ही कानून भी बनाएगी। अपने कार्यकाल के 11 साल पूरे होने पर मीडिया से चर्चा में सीएम ने अपनी तीन प्राथमिकताएं गिनाते हुए कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता हर व्यक्ति को मकान देने की है। अब यह काम कानून बनाकर पूरा किया जाएगा। दूसरी प्राथमिकता गिनाते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर वर्ग के मेधावी बच्चे को उच्च शिक्षा मिले इसके लिए हमने तय किया है कि अब सरकार हर बच्चे की उच्च शिक्षा की फीस खुद भरेगी। अपनी तीसरी प्राथकिता उन्होंने नमामि देवी नर्मदे यात्रा को बताया। उन्होंने कहा कि वे अपनी यात्रा में लोगों से जल को बचाने की अपील करेंगे। साथ ही नदियों को प्रदूषण से बचाने के लिए भी लोगों से आग्रह करेंगे।
सीएम ने कहा कि उन्हें लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाकर सबसे ज्यादा खुशी मिली पर पेटलावद में हुआ विस्फोट सबसे ज्यादा तकलीफ देने वाला रहा।
हर चुनाव में खुद प्रचार की कमान संभालने और पार्टी में सेकेंड लाइन न होने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी में सेकेंड लाइन है और वह बेहतर काम कर रही है पर मैं खुद जनता से सीधे जुड़ना चाहता हूं, इसलिए हर उपचुनाव में जाता हूुं। सीएम ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ हों इसकी वकालत वह पहले भी करते रहे हैं। अब प्रधानमंत्री के सामने भी यह मांग रखेंगे कि इसके लिए संविधान में संशोधन होना चाहिए।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |