
Dakhal News

500 और 1000 रुपए के नोटों पर बैन के बाद गुरुवार से नए नोट मिलने शुरू हो गए। सभी को दो हजार के नए नोट को लेकर उत्सुकता था। जिस-जिस शख्स को नोट मिला, सबसे पहले उसने नोट का निहारा।
2000 रुपए का नोट जिसके भी हाथ में आया तो कइयों मुंह से यही निकला कि यह नोट तो डॉलर जैसा दिखता है। वहीं कुछ लोगों को यह लॉटरी टिकट जैसा लग रहा है।
मध्यप्रदेश के इंदौर में बैंको में लोग सुबह से ही 500 व 1000 के नोट लेकर पहुंचे। इंदौर के मालव स्थित आईसीआईसीआई बैंक में तो सेकड़ो लोग बैंक के खुलने के पहले ही पहुंच गए थे। लेकिन यहां जब प्रबंधन ने जब लोगो को 500 व 1000 के नोट बदलने के लिये दिए तो उन्हें 50 व 100 के कटे फटे पुराने नोट दिए गए।विजय नगर क्षेत्र में रहने वाले तनवीर पटेल ने विरोध किया। इसके बाद बैंक प्रबंधन से लोगों ने 2000 के नए नोट देने की मांग की। विरोध बढ़ते देख तनवीर पटेल की बात मान ली गई। उसे 2 हजार के 2 नोट दिए गए। तनवीर ने अपनी इस खुशी को सोशल मीडिया में यह शेयर भी किया है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |