Dakhal News
आईएनआईएफडी की स्टूडेंट ने खुद के बनाये कलात्मक वस्तुओं के स्टॉल ''रंगधरा '' को भोपाल के ओजस्वनी मेले में लगाया है। रंग धरा का उद्घाटन भोपाल के सांसद आलोक संजर ने किया। इन वस्तुओं का निर्माण ऋद्धि ,फ़ैज़ी और मोहिनी ने किया है।
फैशन डिजाइनिंग की स्टूडेंट ऋद्धि ,फ़ैज़ी और मोहिनी ने फेस्टिवल सीजन को ध्यान में रखते हुए कलात्मक दुपट्टे ख़ास रंगों में तैयार किये है। जिनका प्रयोग विभिन्न परिधानों के साथ किया जा सकता है। इस प्रदर्शनी और बिक्री के स्टॉल को ''रंग धरा '' नाम दिया गया है।
ओजस्वनी में लगे रंग धरा में आकर्षक मोबाईल कवर ,वंदनबार ,कलात्मक दिए ,पूजन थाली ,ज्वैलरी ,ग्लास और जैल कैंडल्स आदि सामन हैं। इन सभी सामानों के निर्माण से रंग संयोजन तक का सारा कार्य इन तीनो स्टूडेंट ऋद्धि ,फ़ैज़ी और मोहिनी ने स्वयं किया है।भोपाल के बिट्टन मार्केट दहशरा मैदान में आयोजित ओजस्वनी मेले में रंगधरा का स्टॉल नंबर 129 है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |