Dakhal News
इस कॉल को अटेन्ड न करें- तुरंत काटे
मध्यप्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के कई शहरों में नागरिकों को अफगानिस्तान से 093729864241 नम्बर से मोबाईल काल आ रही है । टू-कालर पर यह नम्बर ‘‘टेररिस्टर’’ के नाम से सेव है ।
पुलिस महानिरीक्षक संजीव शमी ने बताया है कि यह एक प्रकार की फिशिंग काल है जो कही प्राक्सी सर्वर से होती है । यह एक प्रकार का कलेक्ट काल है । इसे रिसीव करने वाले के मोबाईल बैलेन्स से काफी पैसे कट जाते है । जो रिसीव नहीं करते बल्कि पूरी रिंग होने के बाद मिस्ड काल होने पर भी पैसे कट जाते है।
श्री शमी ने बताया कि इस प्रकार की काल मध्यप्रदेश सहित छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश एवं अन्य कई राज्यों में आ रही है। यह काल पत्रकारों, राजनेताओं, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों और सामन्य नागरिकों भी आ रही है।
कहीं किसी व्यक्ति ने उक्त नम्बर को अपने ट्रूकालर वाले मोबाईल पर टेररीस्टर नाम से सेव किया होगा, इस लिये ट्रूकालर यह टेररीस्ट की काल बताता है । ट्रूकालर जैसे अन्य मोबाईल एप इस नम्बर को अफगानिस्तान का दर्शाते है। श्री शमी ने कहा है कि इस प्रकार की फिशिंग काल से प्रधानमंत्री की भोपाल यात्रा से कोई सम्बन्ध नहीं है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |