
Dakhal News

बसंत प्रताप सिंह होंगे नए मुख्यसचिव ?
मध्यप्रदेश के नए प्रशासनिक मुखिया (मुख्यसचिव) के लिए अपर मुख्य सचिव गृह बसंत प्रताप सिंह का नाम लगभग तय हो गया है। सामान्य प्रशाासन विभाग ने ओएसडी के लिए नोटशीट भी चला दी है और अगले सप्ताह आदेश जारी होने की संभावना है। वहीं वन विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक खांडेकर को गृह विभाग मिलने की उम्मीद है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 अक्टूबर को मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। इसके चलते नये प्रशासनिक मुखिया का आदेश कुछ दिनों के लिए टल गया है। प्रशासनिक सूत्रों की माने तो पीएम यात्रा के अगले दिन 15 या फिर 16 अक्टूबर को ओएसडी बनाने संबंधी आदेश जारी होगा। खबर है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नये सीएस के रूप में बीपी सिंह के लिए सहमत हो गये हैं। सिंह 1984 बैच के आईएएस अफसर हैं। उनके सीएस बनने पर मंत्रालय से एसीएस स्तर के एक अफसर को अनयत्र पदस्थ किया जायेगा। सिंह को सीएस बनाया गया तो उनका स्थान कौन लेगा? इसको लेकर भी चर्चा गरम है। सूत्रों के अनुसार वन विभाग के एसीएस दीपक खांडेकर को गृह की कमान मिल सकती है। वरिष्ठ अफसरों में अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा प्रभांशु कमल को कृषि उत्पादन आयुक्त बनाया जा सकता है। नर्मदा घाटी प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं एसीएस रजनीश वैश्य को वन विभाग की जिम्मेदारी मिल सकती है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |