गांधी पुण्यतिथि पर जयराम रमेश का दावा: नेहरू-पटेल संघ और हिंदू महासभा पर रख रहे थे नजर
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने एक बार फिर ऐतिहासिक दस्तावेजों को सार्वजनिक करते हुए बड़ा बयान दिया। उन्होंने वर्ष 1948 में श्यामा प्रसाद मुखर्जी को लिखे गए जवाहरलाल नेहरू और सरदार वल्लभभाई पटेल के दो पत्र साझा किए, जिनमें हिंदू महासभा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की गतिविधियों पर गंभीर सवाल उठाए गए थे।
जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि महात्मा गांधी की हत्या से दो दिन पहले जवाहरलाल नेहरू ने मुखर्जी को पत्र लिखा था, जबकि 18 जुलाई 1948 को सरदार पटेल ने भी इसी विषय में पत्र भेजा। इन पत्रों में दोनों नेताओं ने स्वयं को राष्ट्रवाद का संरक्षक बताने वाले संगठनों की गतिविधियों की कड़ी आलोचना की थी। रमेश ने इस मौके पर गांधी हत्या के बाद नेहरू के ऑल इंडिया रेडियो संबोधन का लिंक भी साझा किया।
रमेश के अनुसार, नेहरू ने अपने पत्र में आरोप लगाया था कि हिंदू महासभा ने पुणे, अहमदनगर और दिल्ली में सरकारी प्रतिबंधों की अवहेलना करते हुए बैठकें कीं, जहां महात्मा गांधी को देश के लिए बाधा बताया गया। साथ ही उन्होंने आरएसएस की गतिविधियों को और अधिक आपत्तिजनक करार देते हुए सरकार के पास गंभीर जानकारियां होने का उल्लेख किया था। जयराम रमेश ने सरदार पटेल के पत्र का स्क्रीनशॉट भी साझा किया, जिसमें संघ और हिंदू महासभा की भूमिका पर चिंता जताई गई थी।