आम बजट की गांव-गांव ब्रांडिंग करेगी भाजपा, 15 दिन तक चलेगा जनसंवाद अभियान
MP,BJP,brand . Union Budge. village, 15-day public dialogue campaign

केंद्रीय आम बजट को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भाजपा मध्यप्रदेश ने व्यापक रणनीति तैयार की है। 15 फरवरी तक मंडल, जिला, महानगर और ग्राम पंचायत स्तर पर बजट की खूबियों को लेकर संवाद और चर्चा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पार्टी नेतृत्व का मानना है कि बजट में शामिल जनकल्याणकारी प्रावधानों की सही जानकारी आम नागरिकों तक पहुंचाना जरूरी है, इसी उद्देश्य से संगठनात्मक स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के निर्देश पर सभी जिलों में विशेष समितियों का गठन किया जाएगा। प्रत्येक जिले में एक संयोजक और पांच सदस्यों वाली समिति बनाई जाएगी, जिसमें आईटी और सोशल मीडिया विभाग के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। प्रदेश स्तर की समिति बजट से जुड़े तथ्य, केंद्रीय संगठन से प्राप्त बिंदु और मध्यप्रदेश से संबंधित प्रावधानों को संकलित कर जिला समितियों तक पहुंचाएगी, ताकि स्थानीय स्तर पर योजनाबद्ध तरीके से प्रचार हो सके।

 

भाजपा का फोकस इस बार बजट की जानकारी को शहरी क्षेत्रों से आगे बढ़ाकर ग्राम पंचायतों तक ले जाने पर है। बजट पेश होने के बाद प्रदेश और जिला स्तर पर कार्यशालाएं आयोजित होंगी, जिनमें कार्यकर्ताओं को प्रमुख बिंदुओं की जानकारी दी जाएगी। खासतौर पर युवाओं और आम नागरिकों के बीच यह संदेश पहुंचाने का लक्ष्य है कि बजट समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

Priyanshi Chaturvedi 30 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.