इंदौर दूषित पानी कांड के मृतकों की अस्थियां हरिद्वार ले जाएगी कांग्रेस, फरवरी में मोक्ष यात्रा का ऐलान
Indore, Congress , contaminated water incident victims,Haridwar, announces Moksha Yatra , February

इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी पीने से जान गंवाने वाले लोगों की अस्थियों के विसर्जन की जिम्मेदारी कांग्रेस सेवादल ने उठाई है। सेवादल ने फरवरी माह में “मोक्ष यात्रा” निकालने की घोषणा की है, जिसके तहत मृतकों की अस्थियों का विसर्जन और अन्य धार्मिक क्रियाकर्म हरिद्वार में किए जाएंगे। कांग्रेस की ओर से यात्रा, ठहरने और कर्मकांड से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं की जाएंगी।

कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष मुकेश यादव ने बताया कि मोक्ष यात्रा की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं और इसके लिए भागीरथपुरा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए सेवादल पूरी जिम्मेदारी निभाएगा। यात्रा सामूहिक या छोटे-छोटे समूहों में करने की सुविधा भी परिजनों की इच्छा के अनुसार दी जाएगी।

 

प्रदेश अध्यक्ष अवनिश भार्गव ने कहा कि प्रभावित परिवार अधिकतर निम्न और मध्यम वर्ग से हैं, जो पहले इलाज का खर्च और फिर अपनों को खोने का दुख झेल चुके हैं। कई परिवार धार्मिक परंपराएं निभाने की स्थिति में नहीं हैं। इसी मानवीय पहल को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस सेवादल ने यह सेवा कार्य करने का संकल्प लिया है और परिजनों से संपर्क कर हरिद्वार जाने के इच्छुक परिवारों की सूची तैयार की जा रही है।

Priyanshi Chaturvedi 29 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.