खरगे-राहुल की मौजूदगी में आज MP कांग्रेस की बड़ी रणनीतिक बैठक
Bhopal. major strategic meeting,MP Congress ,presence , Kharge-Rahul.

 

दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में आज मध्य प्रदेश कांग्रेस की एक अहम रणनीतिक बैठक होने जा रही है। बैठक की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे करेंगे, जबकि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी इसमें मौजूद रहेंगे। इस बैठक में एमपी कांग्रेस के शीर्ष नेता शामिल होंगे और संगठन की मौजूदा स्थिति के साथ-साथ जमीनी मुद्दों पर सीधे संवाद किया जाएगा।

 

दोपहर 3 बजे शुरू होने वाली इस बैठक में मनरेगा से जुड़े फैसलों, एसआईआर प्रक्रिया के तहत मतदाता सूची से नाम हटाए जाने के आरोपों और प्रदेश में संगठन को और मजबूत करने की रणनीति पर मंथन होगा। कांग्रेस नेतृत्व इन मुद्दों को आगामी राजनीतिक लड़ाई के लिहाज से अहम मान रहा है और इन्हें जनता के बीच प्रभावी ढंग से उठाने की दिशा में रोडमैप तय किया जाएगा।

 

बैठक में संगठन सृजन अभियान के तहत लंबित जिला कांग्रेस कार्यकारिणियों को लेकर भी बड़ा फैसला हो सकता है। अगस्त में 71 संगठनात्मक जिलों में अध्यक्षों की नियुक्ति के बावजूद पिछले पांच महीनों से कार्यकारिणी गठन अधूरा है। ऐसे में जिला से लेकर प्रदेश स्तर तक संगठनात्मक ढांचे को सक्रिय करने, मॉनिटरिंग व्यवस्था मजबूत करने और जिम्मेदारियां तय करने को लेकर यह बैठक बेहद निर्णायक मानी जा रही है।

Priyanshi Chaturvedi 28 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.