सिंगरौली में हिंदू सभा का आयोजन
 Singrauli, Hindu , gathering,  organized,

सिंगरौली जिले के चितरंगी तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत बर्दी गढ़ी के प्रांगण में स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में हिंदू सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अयोध्या धाम से पधारे संत श्री श्री 1008 तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर जगतगुरु परम हंस आचार्य ने सनातनियों को एकजुट रहने और जाति वर्ग के भेदभाव से दूर रहने का संदेश दिया। संत ने कहा कि युवाओं में बटवारा ठीक नहीं और सभी को भाईचारे के साथ रहना चाहिए।

 

संत ने अपने संबोधन में मुस्लिम समाज के प्रति विचार भी साझा किए। उन्होंने कहा कि सभी मुसलमान बुरे नहीं हैं, कुछ बाहरी तत्व उन्हें भटकाते हैं। उन्होंने बताया कि पहले कई मुसलमान हिंदू थे, लेकिन इतिहास में शासकों के अत्याचार के कारण धर्म परिवर्तन हुआ, और अब धीरे-धीरे कुछ लोग वापस अपने पूर्वजों के धर्म की ओर लौट रहे हैं। संत ने वर्दी गांव में एक मुस्लिम व्यक्ति के गीता प्रसाद त्रिपाठी के घर पहुँचकर कलश और माल्यार्पण कर स्वागत करने का उदाहरण भी साझा किया।

 

सभा में जिला संघ चालक अनिल झां, खंड कारवाह गीता प्रसाद त्रिपाठी, भाजपा नेता प्रवेंद्र धर द्विवेदी, बर्दी सरपंच गीता द्विवेदी, अन्य स्थानीय सरपंच और समाजसेवी सहित आम जनमानस भी उपस्थित रहे। संत ने कहा कि सनातन धर्म की शक्ति इतनी है कि कुछ लोग कुरान छोड़कर पुराण का अध्ययन कर रहे हैं और हमें अपने सनातन धर्म पर गर्व करना चाहिए।

Priyanshi Chaturvedi 25 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.