Patrakar Priyanshi Chaturvedi
बिहार में कानून व्यवस्था और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने नीतीश सरकार पर फिर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सीधे सवाल पूछते हुए कहा कि कानून के तमाम दावों के बावजूद बिहार में बेटियां खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रही हैं। रोहिणी ने सरकार की संवेदनहीनता और प्रशासनिक उदासीनता को लेकर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि प्रदेश बहन-बेटियों के लिए असुरक्षित होता जा रहा है।
रोहिणी ने आगे कहा कि प्रदेश में रोजाना महिलाओं के साथ अत्याचार, दुराचार और यौन अपराध की घटनाएं सामने आ रही हैं, लेकिन सरकार गहरी नींद में सोई हुई है। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर महिलाओं के खिलाफ हिंसक और यौन अपराध रोकने के तमाम निर्देशों के बावजूद अपराध क्यों नहीं रुक पा रहे हैं। रोहिणी ने यह भी पूछा कि क्या अपराधियों में यह धारणा बन चुकी है कि वे अपराध करने के बाद भी आसानी से बच निकलेंगे।
रोहिणी के बयान पर भाजपा प्रवक्ता ने पलटवार करते हुए कहा कि बिहार में बेटियां पूरी तरह सुरक्षित हैं और पुलिस अपना काम कर रही है। उन्होंने रोहिणी से कहा कि यदि उन्हें कोई व्यक्तिगत असुरक्षा महसूस हो रही है तो सरकार तुरंत सुरक्षा प्रदान करेगी। भाजपा ने आरोपों को गलत करार देते हुए कहा कि जनता को हर बात की जानकारी है और ऐसे आरोप झूठे हैं।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |