मध्य प्रदेश में हनुमान जी को लेकर सियासी घमासान
Political turmoil , Madhya Pradesh , Hanuman Ji, BJP, Congress

मध्य प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर हनुमान जी को लेकर बहस तेज हो गई है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बड़वानी जिले के सेंधवा में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि भगवान राम की वानर सेना दरअसल आदिवासी थी, जिसे कथाकारों ने वानर के रूप में प्रस्तुत किया। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी और आरएसएस आदिवासियों को हिंदू संस्कृति में शामिल करने की बात करती हैं, जबकि आदिवासियों की अपनी अलग पहचान, परंपराएं और संस्कृति है।

 

उमंग सिंघार ने कहा कि आदिवासी सूर्य, गाय और फसल की पूजा करते हैं और अपनी सांस्कृतिक विरासत पर गर्व करते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि आदिवासी कमजोर नहीं हैं, उनके पास तीर-कमान की ताकत, आत्मसम्मान और समृद्ध परंपराएं हैं, जिनसे कोई समझौता नहीं किया जाएगा। इससे पहले भी जून 2023 में बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर वे इसी तरह का बयान दे चुके हैं।

 

सिंघार के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि हनुमान जी सबके भगवान हैं और अगर कोई उन्हें आदिवासी मानता है तो पार्टी को इस पर कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि हनुमान जी रामभक्त और महाबली थे, और यदि उन्हें आदिवासी माना जाता है तो आदिवासियों को उनकी पूजा करनी चाहिए और उमंग सिंघार को जगह-जगह हनुमान मंदिर बनवाने चाहिए।

Priyanshi Chaturvedi 23 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.