कर्नाटक में सीएम पद को लेकर सियासी हलचल,राहुल गांधी ने शिवकुमार को दिया भरोसा
Bengaluru., Political ,Karnataka ,CM post, Rahul Gandhi, Shivakumar

कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही अटकलों के बीच उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के भाई और पूर्व सांसद डीके सुरेश ने बयान दिया है कि कांग्रेस नेतृत्व ने शिवकुमार से संयम बरतने को कहा है। सुरेश के अनुसार, राहुल गांधी ने शिवकुमार को आश्वासन दिया है कि इस मामले पर “उचित समय पर” निर्णय लिया जाएगा। मैसूरु में हुई बैठक के दौरान भी पार्टी नेतृत्व ने यही संदेश दिया कि सही समय आने पर मामला सुलझा लिया जाएगा।

 

डीके सुरेश ने बताया कि शिवकुमार कांग्रेस के प्रति समर्पित कार्यकर्ता हैं और उनका रुख सरकार की स्थिरता और सभी 140 विधायकों को एकजुट रखने पर आधारित है। उन्होंने कहा कि पार्टी और विधायकों के हित में शिवकुमार धैर्यपूर्वक पार्टी के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। इसके साथ ही सुरेश ने 2028 के विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस में एकता बनाए रखने की अहमियत पर भी जोर दिया।

 

इस बीच मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि यदि कांग्रेस हाईकमान बुलाता है तो वे नेतृत्व मुद्दे पर चर्चा के लिए दिल्ली जाने को तैयार हैं। हालांकि उन्होंने फिलहाल शासन और कामकाज पर ध्यान देने की बात कही। कांग्रेस सरकार ने 20 नवंबर 2025 को अपने पांच साल के कार्यकाल का आधा सफर पूरा किया है, जिसके बाद सीएम पद परिवर्तन को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।

Priyanshi Chaturvedi 21 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.