सहर शेख के चुनावी जश्न में हरे रंग का बयान, शिंदे सेना भड़की
Mumbai., Shinde Sena, Sahar Sheikh ,election celebration,AIMIM

ठाणे नगर निगम के मुंब्रा क्षेत्र के वार्ड-30 में AIMIM ने बड़ी जीत दर्ज की है। सहर शेख, जिन्होंने जीत के बाद विजय जुलूस निकाला, ने कहा, "अगले चुनाव में हम पूरे मुंब्रा को हरा कर देंगे और मुंब्रा का हर जीतने वाला उम्मीदवार सिर्फ AIMIM का होगा।" उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और राज्य की सियासत में हलचल मचा दी। इस पर शिवसेना ने तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि यदि यह बयान धर्म, जाति या संस्कृति के आधार पर है, तो यह चिंताजनक है।

 

सहर शेख के बचाव में AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने कहा कि यह उत्साह में दिया गया बयान है और इसे खुशी के माहौल में लिया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी जोड़ा कि भाजपा वाले जब ऐसे बयान देते हैं तो उस पर कोई सवाल नहीं उठाया जाता। AIMIM के अनुसार, यह जीत विकास और जनता के भरोसे की है, न कि किसी सांप्रदायिक एजेंडे की।

 

सहर शेख मुंब्रा की राजनीति में उभरती हुई युवा नेता हैं। वह एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड के पुराने साथी यूनुस शेख की बेटी हैं। उनकी सोशल मीडिया पर बढ़ती लोकप्रियता और युवाओं तथा महिलाओं के बीच खास पहचान ने उन्हें विरोधियों के लिए चुनौतीपूर्ण बना दिया। इस बार AIMIM का पैनल भारी मतों से जीतकर पांच नगरसेवकों तक पहुंच गया, जिससे मुंब्रा की राजनीति में बड़ा बदलाव आया है।

 

Priyanshi Chaturvedi 21 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.