प्री-बर्थडे पार्टी का डांस वीडियो बन गया चर्चा का विषय
 dance video ,  pre-birthday party , talk , town , akhansha chamola

टीवी एक्ट्रेस और स्वरागिनीफेम आकांक्षा चमोला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपनी प्री-बर्थडे पार्टी में मस्ती और जोश के साथ डांस करती नजर आ रही हैं। वीडियो में आकांक्षा सुपरहिट गाने 'चिकनी चमेली' पर फेमस कोरियोग्राफर आवेज दरबार के साथ परफॉर्म करती दिख रही हैं।

जैसे ही वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर हुआ, ट्रोलर्स ने आकांक्षा को निशाना बनाना शुरू कर दिया। कई यूजर्स ने उनके डांस स्टेप्स और हाव-भाव को ओवरएक्टिंग और "मर्दों की तरह नाचना" कहकर आलोचना की। कुछ ने उनके पति गौरव खन्ना का जिक्र करते हुए तंज किया और वीडियो पर आपत्तिजनक कमेंट्स की बाढ़ आ गई।

तमाम ट्रोलिंग के बीच उनके फैंस ने आकांक्षा के समर्थन में आवाज उठाई। उनका कहना है कि आकांक्षा अपनी पार्टी में एन्जॉय कर रही थीं और उन्हें अपनी मर्जी से नाचने का पूरा हक है। फैंस ने ट्रोलर्स से आग्रह किया कि दूसरों की खुशी में जहर न घोलें। फिलहाल आकांक्षा ने इन टिप्पणियों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Priyanshi Chaturvedi 16 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.