बसंत पंचमी से पहले भोजशाला के आसपास प्रशासन की सख्ती
 Administration tightens , restrictions around , Bhojshala ,  Basant Panchami

धार शहर में बसंत पंचमी और नगर गौरव दिवस के अवसर पर तैयारियां जोरों पर हैं। प्रशासन ने भोजशाला और मोतीबाग चौक के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है, अस्थायी दुकानों को हटाया गया और क्षेत्र को साफ किया गया। जेसीबी से कुछ दुकानों को तोड़ा गया, गुमटियों को हटाकर क्षेत्र को सुरक्षित बनाया गया और भोजशाला परिसर के 300 मीटर परिधि को नो-फ्लाई जोन घोषित किया गया है।

आदर्श रोड पर लंबे समय से चल रही सब्जी व फल की दुकानों को प्रशासन ने हटाया। घोड़ा चौपाटी से त्रिमूर्ति चौराहे तक सड़क चौड़ी और सुगम हुई। हटाए गए विक्रेताओं को किला मैदान पर अस्थायी रूप से दुकान लगाने के लिए कहा गया, लेकिन कई दुकानदार नई जगह पर नहीं पहुंचे। प्रशासन ने संवेदनशील स्थानों पर फिक्स प्वाइंट पर पुलिस तैनात की और सुरक्षा व कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैयारी पूरी की।

हिंदू संगठनों ने बसंत पंचमी पर सूर्योदय से सूर्यास्त तक अखंड पूजा की अनुमति देने के लिए जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। अग्रवाल, लोधा, रामीमाली और सकल वैश्य समाज के प्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री कार्यालय, गृह मंत्रालय और संस्कृति मंत्रालय को आवेदन भेजा। 17 जनवरी से शहर में जन जागरण अभियान और वाहन रैलियों के माध्यम से अखंड पूजा का संकल्प लिया जाएगा। महिलाओं और युवाओं की रैलियों में देशभक्ति गीतों और स्थानीय कार्यक्रमों के माध्यम से उत्सव की तैयारी तेज हो गई है।

Priyanshi Chaturvedi 16 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.