Patrakar Priyanshi Chaturvedi
महाराष्ट्र के सबसे महंगे मुंबई नगर निगम (BMC) सहित राज्य के 29 नगर निगमों के लिए हुए मतदान के नतीजे आज घोषित होंगे। बीएमसी के 227 वार्डों के लिए करीब 1700 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें 822 पुरुष और 878 महिला प्रत्याशी शामिल हैं। मतगणना से पहले आए एग्जिट पोल में बीजेपी प्लस को बढ़त मिलती दिख रही है, जिससे मुंबई की सत्ता पर महायुति की मजबूत दावेदारी मानी जा रही है।
Axis My India के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी प्लस को 131 से 151 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं, उद्धव ठाकरे गुट (UBT प्लस) को 58 से 68 सीटें और कांग्रेस प्लस को 12 से 16 सीटें मिल सकती हैं। अन्य दलों के खाते में 6 से 12 सीटें जाने की संभावना जताई गई है। अगर ये अनुमान सही साबित होते हैं, तो राज्य की सियासत में बीजेपी गठबंधन का दबदबा और मजबूत हो सकता है।
वोटिंग के दिन स्याही को लेकर उठा विवाद चुनावी माहौल पर भारी पड़ता दिखा। राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे ने स्याही मिटने के आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग और सत्ताधारी दल पर सवाल उठाए। आदित्य ठाकरे और संजय राउत ने सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीरें साझा कर बीजेपी पर वोट चोरी के आरोप लगाए। वहीं, चुनाव आयोग ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि इस्तेमाल की गई इंडेलिबल इंक मिटाई नहीं जा सकती और मामले की जांच की जा रही है।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |