SIR को लेकर राजस्थान में सियासी तूफान
Political storm ,  Rajasthan , over SIR

राजस्थान में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत वोटर लिस्ट में संशोधन को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। कांग्रेस ने बीजेपी और प्रशासन पर मिलकर वोट चोरीकरने का गंभीर आरोप लगाया है। जयपुर में हुई संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने दावा किया कि बूथ लेवल ऑफिसरों (BLO) पर दबाव डालकर नाम हटवाए और जोड़े जा रहे हैं। डोटासरा ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि नियमों से हटकर काम करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि बीजेपी कार्यकर्ता BLO के घर जाकर फॉर्म फेंक रहे हैं और जबरन नए नाम जुड़वा रहे हैं। डोटासरा ने दावा किया कि हर बूथ पर 50-50 नए नाम जोड़ने का टार्गेट दिया गया है और कुछ जगहों पर BLO का OTP लेकर बल्क में एंट्री कराई गई। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि फर्जीवाड़े की हद यह है कि 500-500 प्रिंटेड फॉर्म के जरिए नाम काटे जा रहे हैं, जिनमें कई मामलों में मोबाइल नंबर तक दर्ज नहीं हैं।

जयपुर की हवामहल विधानसभा से एक BLO का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वह प्रशासनिक दबाव की बात करता नजर आ रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसे बीजेपी की सोची-समझी साजिशबताते हुए कहा कि SIR की अंतिम तारीख पर प्रशासन का दुरुपयोग कर कांग्रेस समर्थक वोटरों के नाम हटाने की कोशिश की गई। गहलोत ने चेतावनी दी कि जो अधिकारी बीजेपी के दबाव में संविधान का उल्लंघन करेंगे, उन्हें भविष्य में कानून के तहत जवाबदेह ठहराया जाएगा। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी अपील की कि वे वोटर लिस्ट से किसी भी वैध नाम को हटने से रोकने के लिए सतर्क रहें।

Priyanshi Chaturvedi 16 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.