Laikey Laikaa का पहला पोस्टर हुआ रिलीज
first poster , Laikey Laikaa, out, abhay Varma ,Rasha Thadani

अजय देवगन संग आजादमें धमाल मचाने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की लाडली राशा ठडानी और मुंज्याफेम अभय वर्मा की फिल्म लइकी-लइकाका पहला पोस्टर रिलीज हो गया है। पोस्टर में साफ दिख रहा है कि यह फिल्म केवल रोमांस तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें जुनून, हिंसा और भावनाओं की टकराहट भी दिखाई जाएगी।

पोस्टर में घिसे हुए स्नीकर्स, खून के छींटे और दीवारों पर ग्रैफिटी-स्टाइल डिजाइन ने फिल्म की कहानी का हिंट दिया है। फिल्म में प्यार मासूम भी है और खतरनाक भी। मेकर्स ने पोस्टर के साथ लिखा है, “अर्न लव यानी प्यार सिर्फ मिल नहीं जाता, उसे हासिल करना पड़ता है,” जो यह संकेत देता है कि फिल्म में रिश्ते आसान नहीं होंगे, बल्कि संघर्ष, कुर्बानी और जोखिम से भरे होंगे।

निर्देशक सौरभ गुप्ता की इस रोमांटिक-एक्शन ड्रामा फिल्म में राशा ठडानी और अभय वर्मा पहली बार साथ नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग दिल्ली के कुछ रियल लोकेशन्स में की गई है और बिहाइंड द सीन वीडियो और तस्वीरों में दोनों कलाकारों की आपसी बॉन्डिंग देखी जा सकती है, जिसने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है। फिल्म इस साल गर्मियों में बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है।

Priyanshi Chaturvedi 14 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.