Patrakar Priyanshi Chaturvedi
शहर में पीने के पानी में कीट-पतंग मिलने की घटनाओं के बाद प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के सचिव विशु अजमानी ने निगम प्रशासन और ठेकेदार कंपनी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि यह लापरवाही पहले से चेतावनी देने के बावजूद की गई, जिसकी कीमत आम जनता अपनी सेहत से चुका रही है। उनका कहना है कि जनता को शुद्ध और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है, लेकिन लगातार सामने आ रही घटनाएं इस जिम्मेदारी की उपेक्षा को उजागर करती हैं।
विशु अजमानी ने आरोप लगाया कि जिस कंपनी पर पहले लापरवाही और अनियमितताओं के आरोप लगे थे, उसे पुनः काम सौंपना एक गंभीर भूल साबित हुई। उनका कहना है कि अब उसी फैसले की वजह से जनता को गंदा और असुरक्षित पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि निगम प्रशासन और कंपनी अपनी नाकामी छिपाने के लिए आरोप मढ़ने की तैयारी कर सकते हैं, जबकि वास्तविक जिम्मेदारी तय होनी चाहिए।
अजमानी ने निगम से मांग की है कि दोषी कंपनी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए और शहरवासियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की ठोस व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कांग्रेस ने इस मामले में ठेका रद्द करने, पूरे जलापूर्ति तंत्र की उच्चस्तरीय जांच कराने और जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय करने पर जोर दिया। उनका कहना है कि समय रहते सख्त कार्रवाई न होने पर जलजनित बीमारियों का खतरा और बढ़ सकता है।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |