Patrakar Priyanshi Chaturvedi
बॉलीवुड के अन्ना यानी सुनील शेट्टी का एक भावुक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के तीसरे गाने ‘जाते हुए लम्हों’ के लॉन्च इवेंट का है, जहां सुनील शेट्टी अपने बेटे अहान शेट्टी के साथ पहुंचे थे। बेटे को फौजी की वर्दी में देखकर सुनील खुद को रोक नहीं पाए और फूट-फूटकर रो पड़े। इस दौरान अहान भी पिता को संभालते नजर आए, लेकिन माहौल बेहद भावनात्मक हो गया।
सुनील शेट्टी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘बॉर्डर 2’ जैसी ऐतिहासिक फिल्म का हिस्सा बनना किसी भी कलाकार के लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि जब अहान इस फिल्म की तैयारी कर रहे थे, तब उन्होंने उससे सिर्फ यही कहा था कि यह सिर्फ एक यूनिफॉर्म नहीं, बल्कि एक एहसास है। साल 1997 में आई फिल्म ‘बॉर्डर’ में भैरव सिंह के किरदार ने सुनील शेट्टी को अमर कर दिया था और अब उसी फिल्म के सीक्वल में बेटे को देखकर उनका गर्व और भावुकता साफ झलक रही थी।
इवेंट के दौरान सुनील शेट्टी ने मंच पर अपनी पुरानी फिल्म ‘बॉर्डर’ का मशहूर डायलॉग भी दोहराया, जिस पर पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा। उन्होंने फिल्म की निर्माता निधि दत्ता की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने इतनी बड़ी जिम्मेदारी उठाकर अहान को मौका दिया। इसी बीच सुनील ने अपनी अधूरी इच्छा भी जाहिर की और भावुक होकर कहा, “काश मैं भी ‘बॉर्डर 2’ का हिस्सा होता… अगर मैं मरता नहीं तो।” उनका यह बयान सुनकर वहां मौजूद लोग और फैंस और भी भावुक हो गए।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |