‘बॉर्डर 2’ के इवेंट में भावुक हुए सुनील शेट्टी
Suniel Shetty ,  emotional , Border 2,  launch event

बॉलीवुड के अन्ना यानी सुनील शेट्टी का एक भावुक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो फिल्म बॉर्डर 2के तीसरे गाने जाते हुए लम्होंके लॉन्च इवेंट का है, जहां सुनील शेट्टी अपने बेटे अहान शेट्टी के साथ पहुंचे थे। बेटे को फौजी की वर्दी में देखकर सुनील खुद को रोक नहीं पाए और फूट-फूटकर रो पड़े। इस दौरान अहान भी पिता को संभालते नजर आए, लेकिन माहौल बेहद भावनात्मक हो गया।

सुनील शेट्टी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बॉर्डर 2जैसी ऐतिहासिक फिल्म का हिस्सा बनना किसी भी कलाकार के लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि जब अहान इस फिल्म की तैयारी कर रहे थे, तब उन्होंने उससे सिर्फ यही कहा था कि यह सिर्फ एक यूनिफॉर्म नहीं, बल्कि एक एहसास है। साल 1997 में आई फिल्म बॉर्डरमें भैरव सिंह के किरदार ने सुनील शेट्टी को अमर कर दिया था और अब उसी फिल्म के सीक्वल में बेटे को देखकर उनका गर्व और भावुकता साफ झलक रही थी।

इवेंट के दौरान सुनील शेट्टी ने मंच पर अपनी पुरानी फिल्म बॉर्डरका मशहूर डायलॉग भी दोहराया, जिस पर पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा। उन्होंने फिल्म की निर्माता निधि दत्ता की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने इतनी बड़ी जिम्मेदारी उठाकर अहान को मौका दिया। इसी बीच सुनील ने अपनी अधूरी इच्छा भी जाहिर की और भावुक होकर कहा, “काश मैं भी बॉर्डर 2का हिस्सा होताअगर मैं मरता नहीं तो।उनका यह बयान सुनकर वहां मौजूद लोग और फैंस और भी भावुक हो गए।

Priyanshi Chaturvedi 13 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.