इमरान हाशमी ने बताई ‘द डर्टी पिक्चर’ करने की असली वजह
Emraan Hashmi,  real reason,

बॉलीवुड के सीरियल किसर कहे जाने वाले इमरान हाशमी ने अपनी फिल्म द डर्टी पिक्चरको करने की असली वजह बताई है। इमरान ने कहा कि उन्होंने इस फिल्म में हां इसलिए किया क्योंकि उन्हें कहानी और सब्जेक्ट पसंद आया था, भले ही पूरी लाइमलाइट विद्या बालन के पास थी। उन्होंने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में मेल एक्टर्स अक्सर खुद को ही हीरो देखना चाहते हैं, लेकिन उन्हें अपनी असुरक्षा से बाहर निकलकर नई तरह की फिल्मों को अपनाना चाहिए।

इमरान हाशमी ने रणबीर कपूर की फिल्म एनिमलकी भी सफलता का विश्लेषण किया। उन्होंने कहा कि फिल्म पर आलोचनाओं का बाज़ार गर्म था, लेकिन इसके बावजूद लोग सिनेमाघरों में गए और फिल्म ब्लॉकबस्टर रही। इमरान के मुताबिक, दर्शक उन मर्दाना किरदारों की भावनाओं से खुद को जोड़ पाते हैं, भले ही बाहर आलोचना हो रही हो।

वहीं, इमरान ने बॉलीवुड में मेल एक्टर्स की इनसिक्योरिटी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हकजैसी फिल्म करने के लिए बहुत कम लोग तैयार होंगे क्योंकि इसमें कहानी महिला के संघर्ष के इर्द-गिर्द घूमती है। इमरान के मुताबिक, हर कहानी में पुरुष का ही जीतना जरूरी नहीं होता और यही सोच उन्हें द डर्टी पिक्चरजैसी फिल्मों में काम करने के लिए प्रेरित करती है।

Priyanshi Chaturvedi 13 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.